view all

लावेर कप: अपने दूसरे खिताब से फेडरर की यूरोप टीम 13 अंक दूर

दूसरे दिन फेडरर और ज्वेरेव ने यूरोप की बढ़त 7-1 दिला दी है

FP Staff


स्विस स्टार रोजर फेडरर और एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने अपने एकल मुकाबलों में जीत दर्ज कर यूरोप की टीम को लावेर कप में विश्व टीम पर 7-1 से बढ़त दिला दी है. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर को अपने मुकाबले में जरा भी चुनौती नहीं मिली, उन्होंने निक किरियोस पर 6-3, 6-2 से आसान जीत दर्ज की. इससे पहले ज्वेरेव ने दूसरे दिन के शुरुआती एकल मुकाबले में एक मैच प्वाइंट बचाया और जॉन इस्नर को 3-6, 7-6, 10-7 से शिकस्त दी. गौरतलब है कि इससे पहले शुरुआती दिन यूरोप ने चार में से तीन मुकाबले अपने नाम किए थे. दिमित्रोव ने फ्रांसेस टियाफो को 6-1, 6-4 से, गोफिन ने डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-4, 4-6, 11-9 से, जबकि एडमंड ने सोक को 6-4, 5-7,10-6 से शिकस्त देकर यूरोप को 3-0 की बढ़त दिलाई थी, लेकिन डबल्‍स में फेडरर और जोकोविच की जोड़ी को एंडरसन और सोक की जोड़ी ने 7-6, 3-6, 6-3 से हराकर इस अंतर को 3-1 कर दिया था.

लावेर कप की स्कोरिंग प्रणाली के अंतर्गत दूसरे दिन की प्रत्येक जीत में दो दो अंक मिलते हैं और तीसरे दिन जीतने पर खिलाड़ियों को तीन-तीन अंक मिलेंगे. यूरोप को लावेर कप का खिताब हासिल करने के लिए केवल 13 अंक की जरूरत है, जो दूसरी बार आयोजित हो रहा है.