view all

लावेर कप: फेडरर और ज्‍वेरेव ने बचाया खिताब, दूसरी बार टीम यूरोप बनी विजेता

फेडरर ने जॉन इस्‍नर को और ज्‍वेरेव ने एंडरसन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया

FP Staff

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर और एलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव के दम पर टीम यूरोप ने टीम वर्ल्‍ड को 13-8 से हराकर अपना लावेर खिताब बरकरार रखा. 7-1 की बढ़त लेकर तीसरे और आखिरी उतरी टीम यूरोप के फेडरर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में अमेरिका के जॉन इस्‍नर को 6-7 (5), 7-6 (8), 10-7 से हराकर यूरोपीयन टीम को हराकर लक्ष्‍य के काफी करीब ले गए और टीम को इस जीत के बाद खिताब जीतने के लिए सिर्फ तीन अंक की ओर जरूरत थी. जिसे ज्‍वेरेव ने पूरा कर दिया. ज्‍वेरेव ने केविन एंडरसन को 6-7 (3), 7-5, 10-7 से हराया. जवेरेव और एंडरसन के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली. दोनों के बीच तीसरे सेट में एक एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ और ज्‍वेरेव ने टाई ब्रेक में गए तीसरे सेट में आखिरी पांच अंक जीतकर यूरोपीय टीम की जीत पक्‍की कर दी. टीम यूरोप का यह लगातार दूसरा खिताब है. पिछले साल की इस लावेर कप की शुरुआत हुई थी. जीत के बाद ज्‍वेरेव ने कहा कि यह काफी करीबी मुकाबला था. उन्‍होंने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि हमने खिताब बचा लिया और मैं काफी खुश हूं.

गौरतलब है कि एंडरसन ने जैक सोक के साथ जोड़ी बनाकर प्रतियोगिता के पहले दिन फेडरर और नोवाक जोकोविच की जोड़ी को हराया था और उसके साथ सिंगल में जोकोविच को मात दी.