view all

कोरियन सुपर सीरीज: क्वार्टरफाइनल में पहुंचे पी कश्यप और सिंधु

कश्यप ने चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को और महिला शटलर पीवी सिंधु ने हांगकांग की चेउंग गान यी को हराया

FP Staff

भारत के स्टार शटलर परुपल्ली कश्यप बुधवार को कोरिया ओपन सुपरसीरीज के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं.

कश्यप ने चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को प्री- क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से हराया. भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ने हांगकांग की चेउंग गान यी को 21-13, 21-8 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.


उधर, समीर वर्मा ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है. वर्ल्ड नंबर-26 समीर ने वर्ल्ड नंबर-13 थाइलैंड के टैनॉन्गसाक साइन्मसोबूनसुक को 21-13, 21-23, 21-9 से हराया. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में भारत की ओर से के श्रीकांत, बी साई प्रणीत, एचएस प्रणॉय और सौरव वर्मा भी खेल रहे हैं.

उनके अलावा सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी मुख्य दौर में पहुंचने में सफल रही. दूसरे मैच में अश्विनी और सात्विक की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रोनाल्ड रोनाल्ड और अनिशा सौफिका की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 27-25, 21-17 से मात देते हुए मुख्य दौर में प्रवेश किया. यह मैच 37 मिनट तक चला. मुख्य दौर में यह जोड़ी हांक कांग की चुन मान और यिंग सुएट की जोड़ी से भिड़ेगी. प्रणव और सिक्की की जोड़ी को इंडोनेशिया की प्रवीण जोर्डन और डेब्बी सुसांटो की जोड़ी से 48 मिनट तक चले मैच में 21-13, 19-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.