view all

कोरिया सुपर सीरीज: फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, नोजोमी ओकुहारा से खिताबी मुकाबला

सेमीफाइनल में सिंधु ने बिंगजिआओ को 21-10, 17-21, 21-16 से मात दी

FP Staff

भारत की बैडमिंटन स्टार और वर्ल्ड नंबर 4 पीवी सिंधु कोरिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंच गई हैं. ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 7 चीन की ही बिंगजिआओ को  21-10, 17-21, 21-16 से मात दी.

सिंधु ने मुकाबले की धमाकेदार शुरुआत की और पहला गेम महज 16 मिनट में जीत लिया, हालांकि उन्होंने दूसरा गेम गंवाया. लेकिन सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और तीसरे गेम में चीनी चुनौती को ध्वस्त कर डाला. इसके साथ ही सिंधु भारतीय बैडमिंटन के लिए इतिहास रचने से महज एक कदम दूर हैं.


अब फाइनल में 22 साल की हैदराबादी बाला सिंधु का सामना रविवार को नोजोमी ओकुहारा से होगा. इसी जापानी शटलर ने पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को हराया था. वर्ल्ड नंबर 9 ओकुहारा ने सेमीफाइनल में 2016 की चैंपियन वर्ल्ड नंबर 2 हमवतन एकाने यामागुची को 21-17, 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

सिंधु अगर कोरिया ओपन जीतने में कामयाब रहती हैं, तो वह इस टूर्नामेंट पर कब्जा करने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी होंगी. 1991 में शुरू हुए कोरिया ओपन के 26 साल के इतिहास में अबतक किसी भारतीय को खिताबी सफलता नहीं मिली है.

वर्ल्ड रैंकिंग की बात करें, तो सिंधु (नंबर 4) ने ओकहारा (नंबर 9) को पहले ही पीछ छोड़ दिया है. लेकिन दोनों दोनों के बीच अबतक 7 मुकाबले हुए हैं. जिनमें से 4 बार ओकुहारा ने बाजी मारी