view all

Asia Cup 2018: हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खलील को मिला डेब्यू का मौका, जानें क्यों है खास

खलील साल 2016 में सुर्खियों में आए थे जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने उनकी प्रतिभा को निखारा

FP Staff

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ प्रेक्टिस मैच समझे जाने वाले भारत के पहले मुकाबले में 20 साल के खलील अहमद को डेब्यू का मौका दिया गया है. राजस्थान के टोंक के रहने वाले इस गेंदबाज की प्रतिभा को निखारने में टीम इंडिया के दिग्‍गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का खास योगदान रहा है. दिलचस्प बात ये है कि खलील की गेंदबाजी रफ्तार 148Kmph के करीब की है, जो अपने आपमें शानदार है.

खलील बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन खलील के पिता खुर्शीद को उनका क्रिकेट खेलना पंसद नहीं था, क्‍योंकि पेशे से कंपाउंडर पिता अपने बेटे को डॉक्‍टर बनाना चाहते थे. जबकि कई बार खलील को क्रिकेट खेलने के कारण पिता के हाथों पिटाई भी खानी पड़ी. इसके बाद कोच इम्तियाज अली खान ने अहम भूमिका निभाई और खलील के पिता को राजी कर लिया.


2016 में पहली बार सुर्खियों में आए

वैसे खलील अहम ने अंडर-14 राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में चार मैचों में 26 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. साल 2016 के आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 10 लाख रुपए की कीमत पर अपनी टोली में शामिल किया. हालांकि पूरे सीजन ये युवा बेंच पर बैठा रहे.

यही नहीं, खलील 2016 अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में भी टीम का हिस्‍सा थे और ईशान किशन की टीम के लिए उन्‍होंने छह मैचों में तीन विकेट लिए. इसके बाद फरवरी 2017 में उन्‍होंने राजस्‍थान के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया. वहीं इसी साल अक्‍टूबर में वह फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू करने में सफल रहे.