view all

अमेरिका की कैथलीन बेकर ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में बनाया विश्व रिकॉर्ड

रियो ओलिंपिक में इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली बेकर ने कनाडा की काइली मासे के रिकॉर्ड को तोड़ा

FP Staff

 कैथलीन बेकर ने अमेरिकी तैराकी चैंपियनशिप में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 58.00 सेकेंड के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.


रियो ओलिंपिक में इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली बेकर ने कनाडा की काइली मासे के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने पिछले साल 25 जुलाई को बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में 58.10 का समय लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था.

इस सप्ताह 200 मीटर बैकस्ट्रोक में रेगान स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहने वाली बेकर ने पहले 50 मीटर के लिए 27.50 सेकेंड का समय लिया और इस तरह से नए विश्व रिकॉर्ड के लिए अच्छा मंच तैयार किया.

अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने जापान में होने वाली पैन पैसिफिक चैंपियनशिप और साउथ कोरिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जीत के बाद बेकर ने कहा 'मेरा लक्ष्य जीत हासिल करना था. रेस खत्म होने पर जब मुझे एहसास हुआ कि जीतने के साथ-साथ मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है तो मुझे यकीन नहीं हुआ.'

सबसे कम समय में 100 मीटर तय करने वाली महिला तैराक

1. कैथलीन बेकर: 58.00 सेकंड

2. माइली मासे: 58.10 सेकंड

3. गेम्मा स्पॉफोर्ट: 58.12 सेकंड

4. एनास्तासिआ फेसिकोवा: 58.18 सेकंड

5. एमिली सिबॉम: 58.23 सेकंड