view all

13 साल की लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में फंसे कबड्डी कोच ने की आत्महत्या

डेड बॉडी के पास एक नोट लिखा मिला जो उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के लिए लिखा था

FP Staff

कुछ दिन पहले ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा सस्पेंड किए गए भारतीय सीनियर कबड्डी टीम के कोच रुद्राप्पा होसमनी का शरीर सोमवार को बेंगलुरु के एक होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला.

उन्होंने रविवार को इस होटल में चेक इन किया था. इसके बाद वह सोमवार तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले ना ही दरवाजा खोला, जिसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को इस बारे में बताया. पुलिस जाकर जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर उन्हें होसमानी का मृत शरीर मिला.


डेड बॉडी के पास एक नोट लिखा मिला जो उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के लिए लिखा था. नोट में लिखा था, ' मैं जो कर रहा हूं उसके लिए मुझे माफ कर देना, मैं बहुत दुखी हूं, राकेश तुम अपनी मां का खल रखना.' इसके बाद शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया.

होसमानी पर नॉर्थ बेंगलुरु के साई सेंटर में 13 साल की लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद एक अंदरुनी इंक्वायरी की गई जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक नौ अक्टूबर को शिकायत करने वाली लड़की नॉर्थ बेंगलुरु के साई सेंटर के ड्रेसिंग रूम में थी जहां से वह अलार्म बजाकर भागी. उसने अपने परिवार वालों को बताया कि कोच ने उसके साथ छेड़खानी की थी. इसके बाद साई अधिकारियों ने मामले की जांच की और पुलिस के पास मामले की रिपोर्ट की थी.