view all

लगातार दो खिताबी जीत के साथ टॉप टेन में पहुंचे श्रीकांत

10 महीनों में श्रीकांत पहली बार शीर्ष-10 में जगह बना पाए हैं

IANS

इंडोनेशिया ओपन और ऑस्ट्रेलिया ओपन में लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले शीर्ष भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को जारी हुई विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष-10 में वापसी की है. श्रीकांत को लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने से तीन स्थान का फायदा हुआ है और अब वह विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गए हैं.

पिछले 10 महीनों में श्रीकांत पहली बार शीर्ष-10 में जगह बना पाने में सफल हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ओलिंपिक पदक विजेता चीन के चेन लोंग को सीधे सेटों में 22-20 से मात दी थी.


ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले उन्होंने जापान के काजामुसा सकाई को फाइनल में मात देते हुए 21-11, 21-19 से जीत हासिल कर खिताब जीता था. इस जीत के साथ वह लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे.

श्रीकांत इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में शीर्ष-10 में पहुंचे थे. उन्हें यह स्थान रियो ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने के बाद मिला था. श्रीकांत के करियर की सर्वोच्च रैंकिंग तीन है जिसे उन्होंने 2015 जून में हासिल किया था.

बी. साई प्रणीत और अजय जयराम ने अपने स्थान एकदूसरे से बदले हैं. प्रणीत 15वें स्थान पर और अजय 16वें स्थान पर आ गए हैं. एच. एस. प्रणॉय को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 23वें स्थान पर खिसक गए हैं.

महिला एकल वर्ग में रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब पांचवें स्थान पर आ गई हैं. सायना नेहवाल ने शीर्ष-15 में वापसी की है.

पुरुष युगल में सात्विक साईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी को पांच स्थान का फायदा हुआ है. यह जोड़ी 36वें स्थान पर आ गई है.