view all

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप :  जीत की हैट्रिक के लिए उतरेगा भारत

पूल डी के आखिरी मैच के पल-पल की खबर

Shailesh Chaturvedi
19:24 (IST)

19:23 (IST)

19:23 (IST)

पूल डी में भारत ने पहला स्थान पा लिया है. अब उसका मुकाबला क्वार्टर फाइनल में स्पेन से होगा, जो पूल सी में दूसरे स्थान पर है.

19:22 (IST)

इसी के साथ मैच खत्म... भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 से जीत दर्ज कर ली है

19:20 (IST)

खतरा टला... .ड्रैग फ्लिक बाहर.. भारत के लिए राहत... कैशे ने हिट लिया था.

19:19 (IST)

दक्षिण अफ्रीका को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. 

19:19 (IST)

तीन मिनट का खेल बाकी है... हरजीत के पास एक और मौका था... लेकिन वो जगह नहीं ढूंढ पाए... जवाबी हमला बोला है दक्षिण अफ्रीका ने

19:17 (IST)

अरमान कुरैशी के पास पर विक्रजीत सिंह के पास मौका था...लेकिन दक्षिण अफ्रीकी डिफेंडर ने समय पर टैकल किया.

19:15 (IST)

मनदीप के एक और हमले को बचाया गया.. इस बार गोलकीपर ने बचाया.

19:14 (IST)

एक बार फिर मौका गंवाया... हालांकि इसमें दक्षिण अफ्रीकी डिफेंस का भी हाथ... हरजीत का हमला था... मनदीप को  बेहतरीन पास मिला... सिर्फ गोलकीपर सामने.. .लेकिन दक्षिण अफ्रीकी डिफेंस ने समय से आकर गेंद को बाहर करने में मदद की

19:13 (IST)

एक और मौका खोया... अरमान कुरैशी गेंद को पहली बार में ट्रैप कर पाते, तो भारत के लिए बेहतर होता...स्कोर अब भी 2-1

19:12 (IST)

दस मिनट का खेल बाकी है... भारत अब भी 2-1 से आगे

19:11 (IST)

अजित पांडे की एक और कोशिश... लेकिन उनकी रिवर्स हिट निशाने से कोसों दूर

19:10 (IST)

एक और अच्छा मूव बेकार हुआ... अजित कुमार पांडे का हमला था... लेकिन भारतीय खिलाड़ी हमले को गोल में नहीं बदल सके

19:08 (IST)

कोहरा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है... मैदान पर एक छोर से दूसरे छोर पर देखना मुश्किल हो रहा है...

कनाडा पर चार और इंग्लैंड पर पांच गोल दागकर मैच जीतने के बाद अब जीत की हैट्रिक की बारी है. भारत का मुकाबला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका से होना है. इस मैच में ड्रॉ से भी टीम पूल डी में पहला स्थान हासिल कर लेगी. हालांकि टीम जरूर चाहेगी कि जीत के साथ नॉक आउट राउंड मे जगह बनाए.


भारत ने पहले दोनों मैचों में गोल तो किए, लेकिन गोल खाए भी. इसकी वजह ये रही कि टीम कई जगहों पर कमजोर दिखाई दी है. कनाडा के खिलाफ मैच के शुरुआत में टीम लड़खड़ी थी. यही कमजोरी इंग्लैंड के खिलाफ भी दिखाई दी. एक समय 5-1 से बढ़त के बाद टीम ने दो गोल खाए. वो समय था, जब टीम डिफेंसिव होने की वजह से कमजोरी करती दिखाई दी. उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी गलतियां नहीं होंगी. बल्कि इस मैच को गलतियों पर काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ये बात भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कही भी कि मैच को कमियां दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि अगर वे ड्रॉ भी करते हैं, तो नॉक आउट राउंड में जर्मनी के खिलाफ खेलने से बच जाएंगे. जर्मनी ने सबसे ज्यादा बार खिताब जीता है. उसने पूल सी में टॉप पर जगह बना ली है. भारत अगर पूल डी में टॉप पर रहता है, तो उसे पूल सी की दूसरे नंबर की टीम से खेलना होगा.

भारत के छह अंक हैं और उसका गोल अंतर प्लस छह का है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों के तीन-तीन अंक हैं. इन दोनों का गोल अंतर जीरो है. यानी भारत को बाहर करने के लिए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों को अपने-अपने मैच सात गोल के अंतर से जीतने होंगे, जो लगभग नामुमकिन नजर आ रहे हैं.

भारत के लिए कप्तान हरजीत सिंह ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अरमान कुरैशी, परविंदर सिंह और मनदीप सिंह का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. कोच हरेंद्र सिंह के मुताबिक पूरी टीम मैच दर मैच बेहतर होती दिखाई दे रही है.

सोमवार को होने वाले बाकी मैचों में ऑस्ट्रिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा. पूल ए में ही अर्जेंटीना और कोरिया की टक्कर होगी. पूल बी के दो मैचों में हॉलैंड और ईजिप्ट, जबकि बेल्जियम और मलेशिया के बीच टक्कर होगी.