view all

जूलिया जॉर्जेस ने जीती डब्ल्यूटीए इलीट ट्रॉफी

जूलिया ने रविवार को अमेरिका की कोको वांडेवेघे को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से मात दी

FP Staff

जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस ने शानदार वापसी करते हुए रविवार को अमेरिका की कोको वांडेवेघे को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से मात देते हुए महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) इलीट ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.

वांडेवेघे ने अच्छी शुरुआत की और 5-3 की बढ़त ले ली थी, लेकिन नौवें गेम तक उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई.  और यहीं से जर्मन खिलाड़ी वांडेवेघे पर हावी हो गईं.


मैच के बाद जॉर्जेस ने कहा, ‘मैं बस मैच में बने रहने की कोशिश कर रही थी. किसी तरह आपको मौका मिल ही जाता है और अगर आपके पास मौका हो भी तो उसे भुनाना पड़ता है. मैं इस बात से खुश हूं कि मैं मौके को भुना सकी’.

अमेरिका की कोको वांडेवेघे ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को शनिवार को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात देते हुए डब्ल्यूटीए इलिट ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी. विश्व की 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वांडेवेघे ने अपनी बेहतरीन सर्विस के दम पर बार्टी को पूरे मैच में परेशान किया. देकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रिस्टीना म्लादेनोविक को मात दी थी.