view all

महिला विश्व स्क्वॉश: क्वार्टर फाइनल में हारीं जोशना चिनप्पा

दूसरी वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी से हारीं जोशना

Bhasha

भारत की शीर्ष खिलाड़ी जोशना चिनप्पा मिस्र में चल रही महिला विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप में फ्रांस की दूसरी वरीयता प्राप्त कैमिले सेरमे से हारकर बाहर हो गई. चिनप्पा को 70 मिनट तक चले मुकाबले में 6-11, 12-10, 7-11, 11-8, 3-11 से पराजय झेलनी पड़ी.

कैमिले ने कई विनर लगाए. लेकिन चिनप्पा ने उनका माकूल जवाब देते हुए हर बार वापसी की और मैच को निर्णायक सेट तक ले गईं.


वेलावन अपने पहले पीएसए फाइनल में

भारत के जूनियर स्क्वॉश चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग पीएसए वर्ल्ड टुअर के टूर्नामेंट पार्कव्यू ओपन में अपने पहले पीएसए फाइनल में पहुंचे. वेलावन ने क्वालिफायर के तौर पर शुरुआत की और क्वार्टरफाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीय ऑस्ट्रिया के अकील रहमान को पराजित किया. वह कल इंग्लैंड के तीसरे वरीय मार्क फुलर के खिलाफ भी अच्छी फॉर्म में थे. इस भारतीय ने 12-10, 11-7, 11-9 से जीत दर्ज की.

एलशरबिनी ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के दूसरे वरीय हरिंदर पाल सिंधू को सीधे गेम में 11-8, 11-6, 11-5 से शिकस्त देकर उनका अभियान खत्म किया.