view all

जापान ओपन 2017 : दूसरे दौर में बाहर हुई सायना और सिंधु

नोजोमी ओकुहारा ने पीवी सिंधु को हराया, तो सायना को कैरोलिना मारिन ने मात दी

FP Staff

जापान ओपन के दूसरे दौर में दोनों स्टार भारतीय शटलर सायना नेहवाल और पीवी सिंधु बाहर हो गई.  महिला सिंग्ल्स में सायना नेहवाल का सामना कैरोलिना मारिन से था जिन्होंने उन्हें 21-16, 21-13 से मात दी. वहीं पीवी सिंधु को नोजोमी ओकुहारा ने 21-18, 21-08 से हराया. इसके साथ जापान ओपन में महिला सिंग्ल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.

सायना के मुकाबले का पहले ही सेट शुरुआत से ही बराबरी का रहा. 9-9 से स्कोर बराबर होने के बाद सायना ने लीड बनाई और स्कोर को 14-10 तक ले आई. लेकिन इसके बाद कैरोलिना ने शानदार खेल दिखाया और स्कोर एक बार फिर 14-14 से बराबर कर दिया. इसके बाद वह लीड बनाते हुए 19-15 तक पहुंच गई. और आखिरकार गेम 21-16 से अपने नाम किया.


दूसरे गेम में भी शुरूआत में सायना ने कैरोलिना को कड़ी टक्कर दी. 6-6 तक स्कोर बराबर रहने के बाद कैरोलिना ने एक बार फिर लीड बनाई और 14-9 से लीड करने लगी. इसके बाद सायना के पास वापसी का कोई मैका नहीं था. वह लगातार अंक गांवाती गई. 18-10 क बाद सायना ने दो अंक हासिल करके वापसी की कोशिश किए लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी था. फ्र बी सायना ने हार नहीं माना और हर अंक के लिए संघर्ष करती दिखाई दी. लेकिन 13-20 के साथ कैरोलिना ने गेम पॉइंट हासिल किया. और 21-13 से दूसरे गेम के साथ साथ मैच भी अपने नाम किया.

इससे पहले कोरियन सुपरसीरीज के फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए पीवी सिंधु को जापान ओपन के दूसरे ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. शानदार खेल दिखाते हुए ओकुहारा ने सिंधु को 21-18, 21-8 से  दो ही गेम में मात दी.

पीवी सिंधु ने शुरू से लीड बनाई और 7-4 से स्कोर में आगे थी. इसके बाद ओकुहारा ने वापसी की और 11-11 से स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद सिंधु की मुश्किलें बढ़ाते हुए ओकुहारा ने 14-11 से लीड बना ली. लेकिन यह लीड ज्यादा देर तक नहीं रह पाई और सिंधु ने एक बार फिर 15-15 से स्कोर बराबर कर लिया. सिंधु ने पूरी कोशिश की लेकिन वह 18 अंको से आगे नहीं बढ़ पाई. ओकुहारा लीड को गेम पॉइंट तक ले गई और पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया.

दूसरे गेम में ओकुहारा ने शुरू से ही अपना अटैकिंग खेल जारी रखा. और 3-0 से लीड बना ली. इसके बाद सिंधु ने एक अंक हासिल किया लेकिन वह ओकुहारा के आगे बेबस दिख रही थी. दूसरा अंक हासिल करते करते स्कोर 7-2 हो चुका था. सिंधु को एक एक अंक के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रह था. एक समय पर 7 अंको की लीड बनाकर 12-4 स्कोर कर दिया. 10 अंको से पीछे होने के बाद सिंधु वापसी नहीं कर पाई और मैच को तीसरे दौर तक ले जाना में विफल रही. दूसरा गेम सिंधु निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 21-8 से हारी.

हाल में कोरिया ओपन चैंपियन बनी पीवी सिंधु ने बुधवार को फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय खिलाड़ी मिनात्सु मितानी को दो हफ्ते में दूसरी बार हराकर जापान ओपन सुपर सीरीज में महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया था.