view all

japan open badminton : सिंधु और प्रणॉय हारे, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

पिछले लगभग एक साल में यह पहला मौका है जब सिंधु किसी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हुई हैं

Bhasha

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पर थकान हावी रही जिससे उन्हें सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन किदांबी श्रीकांत गुरुवार को टोक्यो में 700000 डॉलर इनामी जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे.

महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के मुकाबले में सिंधु को चीन की गाओ फांग्जी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. पिछले लगभग एक साल में यह पहला मौका है जब सिंधु किसी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हुई हैं. भारतीय खिलाड़ी को चीन की दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 55 मिनट में 18-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. सिंधु इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के पहले दौर में हार गई थी.


मौजूदा सत्र काफी व्यस्त रहा सिंधु के लिए

सिंधु के लिए मौजूदा सत्र काफी व्यस्त रहा है. वह पांच फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं जिसमें राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियन गेम्स जैसी तीन बड़ी प्रतियोगिताएं भी शामिल रहीं. पहले गेम में सिंधु 2-8 से पिछड़ने के बाद वापसी करने में सफल रहीं और 17-14 से आगे हो गईं, लेकिन इसके बावजूद पहला गेम हार गईं. दूसरे गेम में 15-20 के स्कोर पर पिछड़ते हुए सिंधु चार मैच अंक बचाने में सफल रहीं, लेकिर इसके बाद नेट पर शॉट मार गईं.

की विन्सेंट से बदला चुकता किया श्रीकांत ने

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को हालांकि अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और वह हॉन्गकॉंन्ग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ 21-15 21-14 की जीत के साथ पुरुष क्वार्टर फाइनल में जगह बनाते हुए एशियन गेम्स में मिली हार का बदला चुकता करने में भी सफल रहे. राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सातवें वरीय श्रीकांत अगले दौर में कोरिया के ली डोंग क्युन से भिड़ेंगे.

पुरुष ड्रॉ में हालांकि अन्य भारतीयों को हार का सामना करना पड़ा. एचएस प्रणॉय को जाइंट किलर इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

डबल्स में दोनों जोड़ियों को मिली हार

पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष डबल्स जोड़ी को चीन के ही जिटिंग और टेन कियांग की जोड़ी के खिलाफ 18-21, 21-16, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी को चेन पेंग सून और गोह ल्यू यिंग की मलेशिया की जोड़ी के हाथों 16-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.