view all

स्कोर लाइन पर नजर डालें, मैच का अंदाजा लग जाएगा

इवो कार्लोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में मैराथन मुकाबला जीता

FP Staff

75 एस. पांचवें सेट का स्कोर 22-20. किसी मैच के रोमांच में इससे ज्यादा की क्या उम्मीद कर सकते हैं. क्रोएशिया के इवो कार्लोविच ने कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 75 एस मारे और सबसे लंबा सेट खेला. अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस के खिलाफ पांचवां सेट 22-20 से जीतकर उन्होंने मुकाबला अपने नाम किया.

मुकाबले में दोनों के एस मिला लें, तो शतक हो जाता है. जेबालोस 33 एस लगाए. ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में सबसे लंबा पांचवां सेट था. जरा स्कोरलाइन देख लेते हैं. 6-7, 3-6, 7-5, 6-2 और 22-20. कार्लोविच पहले दो सेच हार गए थे. उसके बाद उन्होंने पांच घंटे 14 मिनट तक चला मैच जीता. आखिरी सेट 42 गेम का था, जो ओपन इतिहास में सबसे लंबा है. अकेला यह सेट दो घंटे 37 मिनट चला.


मैच में कार्लोविच ने 141 विनर लगाए. जेबालोस के 96 विनर थे. कार्लोविच ने 51 अनफोर्स एरर किए. जेबालोस के 43 थे. कार्लोविच ने पहली सर्विच पर 140 में 127 अंक जीते. उनकी सर्विस सिर्फ एक बार टूटी. कार्लोविच के 38 एस तो पांचवें सेट में ही थे. आखिर जब जेबालोस का बैकहैंड बाहर गिरा, तो कार्लोविच ने अपनी टीम को गले लगा दिया.

ऑस्ट्रेलियन ओपन इतिहास में सबसे लंबा मैच नोवाक जोकोविच और राफाएल नडाल के बीच खेला गया था. यह मैच पांच घंटे 53 मिनट चला था. जोकोविच ने मैच 5-7, 6-4, 6-2, 6-7, 7-5 से जीता था. ओवरऑल देखें, तो अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहू के बीच मैच सबसे लंबा है. 2010 के विंबलनड में इन दोनों के बीच 11 घंटे पांच मिनट तक मुकाबला तीन दिनों तक खेला गया था. इसनर ने मैच 6-4, 3-6, 6-7, 7-6, 70-68 से जीता था. आखिरी सेट आठ घंटे दस मिनट तक चला था.

इस मैच के साथ कुछ और मुकाबलों के नतीजे जान लेते हैं. नोवाक जोकोविच ने फर्नांडो वर्दास्को को 6-1, 7-6, 6-2 से हराया. पोलैंड की एगनिएस्का रादवांस्का ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. रादवांस्का ने बल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा को 6-1, 4-6, 6-1 से मात दी. चेक गणराज्य की कारोलिन प्लिसकोवा ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

प्लिसकोवा ने स्पेन की सोरिबेस टोरमो को सीधे सेटों में आसान मुकाबले में 6-2, 6-0 से मात दी. अगले दौर में वह रूस की एना बिल्नकोवा से भिड़ेंगी. ग्रेट ब्रिटेन की योहान कोंटा ने बेल्जियम की क्रिस्टन फ्लिपकेंस को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से मात दी. कोंटा अगले दौर में जापान की नाओमी ओसाका से भिड़ेंगी. ओसाका ने पहले दौर में लुकसिखा कुमकुम को 6-7, 6-4, 7-5 से मात दी.