view all

इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट: एंजेलिक कर्बर उलटफेर का शिकार

केवल 56 मिनट में सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हारकर बाहर हुई कर्बर

IANS

शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर को इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार होकर बाहर होना पड़ा. जर्मनी की कर्बर ने विश्व की 68वीं वरीयता प्राप्त एस्टोनियाई खिलाड़ी एनेट कोंटेंविट को मात दी.

महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में कोंटेविट ने केर्बर को केवल 56 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.


इसके अलावा एक अन्य मैच में अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 हराकर तीसरे दौर में कदम रखा.

महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में वीनस का सामना ब्रिटिश की स्टार टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा से होगा. इसके अलावा टूर्नामेंट की दूसरी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा ने लॉरेन डेविस को 6-1, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं रूस की एकातेरीना माकारोवा ने विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त डोमिनिका सिबुल्कोवा को 1-6, 6-1, 6-3 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.