view all

ISSF World shooting championship: अंजुम और अपूर्वी ने हासिल किया टोक्‍यो ओलिंपिक के लिए कोटा

10 मीटर एयर राइफल में अंजुम ने सिल्‍वर मेडल जीता और वहीं अपूर्वी चौथे स्‍थान पर रहीं

FP Staff

अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला ने वर्ल्‍ड शूटिंग चैंपियनशिप में टोक्‍यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर लिया है. अंजुम ने 10 मीटर एयर राइफल में दूसरे स्‍थान और अपूर्वी ने चौथे स्‍थान पर रहकर ओलिंपिक टिकट हासिल किया. अंजुम ने 248.4 के स्‍कोर के साथ सिल्‍वर मेडल हासिल किया. कोरिया की हान इम ने 251.1 के स्‍कोर के साथ गोल्‍ड और जुंग ने 228.0 के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल जीता.

इसी के साथ अंजुम ने इस टूर्नामेंट में भारत की सीनियर टीम का खाता भी खोल दिया. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ने कहा कि टोक्‍यो गेम्‍स के लिए य‍ह पहला ओलिंपिक कोटा इवेंट हैं, जिसमें 15 इवेंट्स में 60 कोटा हैं. क्‍वालिफिकेशन में अंजुम और चंदेला क्रमश चौथे और छठे पायदान पर रही थी.


वहीं एशियन गेम्‍स के मेडलिस्‍ट दीपक कुमार ने मेंस 10 मीटर राइफल इवेंट के फाइनल के लिए क्‍वालीफाइ कर लिया था, लेकिन फाइनल में वह छठे पायदान पर रहे. गौरतलब है कि भारत ने रविवार को जूनियर इवेंट्स में दो मेडल अपनी झोली में डाले थे. यहां तक कि मिक्‍स्‍ड इवेंट के फाइनल्‍स में सीनियर पूरी तरह से फेल रहे थे.