view all

निशानेबाजी विश्व कप: संजीव पांचवें और हरवीन सातवें स्थान पर रही

हीना सिद्धू फाइनल में जगह नहीं बना पाई

Bhasha

आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को  रविवार को भी निराशा हाथ लगी. पुरूष वर्ग में भारत के संजीव राजपूत नें 50 मीटर राइफल थ्री में पांचवें स्थान पर रहे. जबकि महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में हरवीन सराओ सातवें स्थान पर रही.

दिन के दूसरे फाइनल में उतरे राजपूत 305.5 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे थे. लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जिससे दो स्थान आगे बढ़े. लेकिन आखिर में उन्हें 420.6 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान से ही संतोष करना पड़ा.


भारत के अन्य निशानेबाजों में चैन सिंह क्वालीफिकेशन में 1157 के स्थान के साथ नौवें स्थान पर थे. जबकि सत्येंद्र सिंह 1154 का स्कोर बनाकर 13वें स्थान पर रहे.

चीन ने अपना दबदबा बरकरार रहा. विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और विश्व रिकार्ड धारक हीना सिद्धू फाइनल में जगह नहीं बना पाई.

प्रियंका सुसविरकर को 36वां स्थान मिला. शॉटगन रेंज में भारतीय निशानेबाज मिश्रित ट्रैप स्पर्धाओं में क्वालीफाई करने में नाकाम रहे है.