view all

शूटिंग विश्व कप: जीतू राय ने जीता कांस्य पदक

जापान के टोमोयुकी ने 240.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता

FP Staff

भारत के जीतू राय ने जबरदस्त वापसी करते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

जापान के टोमोयुकी मत्सुदा ने 240.1 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. वियतनाम के झुआन विन्ह होआंग ने 236.6 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया.


जीतू ने 216.7 अंकों के साथ स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया. एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता जीतू पहली सीरीज के बाद सातवें स्थान पर चल रहे थे. दूसरी सीरीज में 98.7 अंकों के साथ वे छठें स्थान पर पहुंचे.

29 वर्षीय जीतू ने जबरदस्त वापसी कर चीन के झानी यू (197.9) को पीछे छोड़कर कांस्य पदक हासिल किया. जीतू वियतनाम के झुआंग विन्ह होआंग से 0.1 अंक आगे थे और उनके रजत पदक जीतने की संभावना थी, लेकिन 8.6 अंक के शॉट के चलते उन्हें कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा.

भारत के दो अन्य निशानेबाज ओमकार सिंह और अमनप्रीत सिंह फाइनल में नहीं पहुंच सके. जीतू ने हिना सिद्धू के साथ मिलकर सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था, वैसे यह इवेंट ट्रायल आधार पर आयोजित किया गया था.