view all

ISSF World Cup 2019: विश्‍व रिकॉर्ड के साथ अपूर्वी चंदेला ने लगाया गोल्‍ड पर निशाना

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में अंजलि भागवत के बाद गोल्‍ड जीतने वाली वह दूसरी भारतीय महिला निशानेबाज भी बन गई हैं

FP Staff

भारत की स्‍टार निशानेबज अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को विश्‍व रिकॉर्ड के साथ शूटिंग  विश्‍व कप में गोल्‍ड मेडल अपने नाम कर  लिया. दिल्‍ली के चल रहे शूटिंग विश्‍व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्‍डन निशाना लगाया. उन्‍होंने फाइनल में 252.9 अंक हासिल किए, जो विश्‍व रिकॉर्ड हैं. साथ ही वह इस इवेंट में अंजलि भागवत के बाद गोल्‍ड जीतने वाली वह दूसरी भारतीय महिला निशानेबाज भी बन गई हैं. चंदेला ने पिछले साल हुए वर्ल्ड  चैंपियनशिप में पहले ही 2020 में टोक्‍यो ओलिंपिक का टिकट हासिल कर लिया था.  इससे पहले क्‍वालिफिकेशन राउंड में वह चौथे पायदान पर रही थी.

क्‍वालिफिकेशन में उन्‍होंने 629.3 अंक हासिल किए थे. पहले तीन स्‍थानों पर सिंगापुर की हो जी, चीन की जू यिंगजी और जाओ रुझू रही थी. रुझू ने क्‍वालिफिकेशन के नया विश्‍व रिकॉर्ड बनाया था. इवेंट में अंजुम 12वें और एलवेनिल 30वें स्‍थान पर रही. अपूर्वी का यह तीसरा विश्‍व कप मेडल है.