view all

महिला निशानेबाजी के नियमों में बदलाव, आईएसएसएफ ने जारी किए नए नियम

नए नियम एक जनवरी 2018 से लागू होंगे जोकि 2020 तोक्यो ओलिंपिक तक जारी रहेगें

Bhasha

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए अगले महीने से महिलाओं की स्पर्धा में निशानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है.

नए नियम एक जनवरी 2018 से लागू होंगे और 2020 तोक्यो ओलिंपिक तक जारी रहेगें.


आईएसएसएफ के मुताबिक, ‘परिषद ने एक जरूरी बदलाव यह किया है कि महिलाओं की स्पर्धा में निशानों की संख्या बढ़ा दी है जिससे वह अब पुरूष स्पर्धा की तरह ही होगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह फैसला आईएसएसएफ की उस प्रतिबद्धता को दिखाता है जिसमें अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ का 2020 तक खेलों में लैंगिक समानता लाने का लक्ष्य है.’ नए बदलाव के मुताबिक महिलाओं की 10 मीटर एअर रायफल और एअर पिस्टल स्पर्धा में निशानों की संख्या को 40 से बढ़ाकर 60 किया जाएगा. महिलाओं की 50 मीटर और 300 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में निशानों की संख्या तीन गुणा क्रमश 20 से बढ़ाकर 60 और 40 से 120 कर दिया गया है.

उनके मुताबिक, ‘महिला ट्रैप और स्कीट स्पर्धा में पहले के 75 के मुकाबले अब 125 निशाने लगाने होंगे, इसी तरह महिलाओं की रनिंग टारगेट स्पर्धा में निशानों की संख्या को 40 से बढ़ाकर 60 कर दिया गया है.’ ये सभी नियम महिलाओं के जूनियर स्पर्धा में भी लागू होंगे.

यह बदलाव 2018 से आईएसएसएफ की सभी चैंपियनशिप जिसमें विश्व कप, जूनियर विश्व कप, महाद्वीपीय चैंपियनशिप और कोरिया में होने वाली विश्व चैंपियनशिप भी शामिल हैं.