view all

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप: युवा अनीश ने जीता अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड

नीश ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया

FP Staff

भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल ने सोमवार को देश को उनपर गर्व करने का एक और मौका दे दिया. अनीश ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप  के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया.

अनीश का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल हैं. क्वालिफिकेशन में 585 अंक के साथ शीर्ष पर थे. अनीश ने फाइनल मुकाबले में 29 निशाने लगाए. उनके इस स्कोर ने ही उन्हें उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाया. अनीश ने दूसरी सीरीज में 9-8 की बढ़त बनाई और खिताब जीतने के समय चीन के झेंग से दो शॉट की दूरी बनाए रखी थी.


नहद और एक अन्य भारतीय निशानेबाज राजकंवर सिह संधु ने भी व्यक्तिगत रूप से फाइनल में प्रवेश किया. इसमें अनहद ने चौथा और संधु ने छठा स्थान हासिल किया.

क्वालिफिकेशन में 585 अंक के साथ शीर्ष पर थे. अनीश ने फाइनल मुकाबले में 29 निशाने लगाए. उनके इस स्कोर ने ही उन्हें उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाया. अनीश के गोल्ड मेडल ने भारत को अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है. स्वर्ण पदक के साथ ही भारतीय टीम कुल 15 पदक के साथ तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई. भारत के नाम छह गोल्ड, तीन सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल हैं.