view all

आइल ऑफ मैन इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट: आर्तमीव ने विश्‍वनाथन आनंद को बराबरी पर रोका, भारतीय चुनौती समाप्‍त

टूर्नामेंट के पहले दौर में ही आनंद को हमवतन 13 साल के रौनक सधवानी से कड़ी चुनौती मिली थी

FP Staff

आइल ऑफ मैन इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में भारत को निराशा ही हाथ लगी. पूर्व विश्‍व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट के आठवें दौर में रूस के व्लादिसलाव आर्तेमीव ने बराबरी पर रोक दिया और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई हैं. गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पहले दौर में आनंद को हमवतन 13 साल के रौनक सधवानी से कड़ी चुनौती मिली थी और हार के कगार पर पहुंचने के बाद वापसी कर जीत दर्ज में सफल रहे थे. आठवें दौर में आनंद ने शुरू में अपने राजा के तरफ के प्यादों को आगे बढ़ाकर आक्रामक रवैया अपनाया, लेकिन रूसी खिलाड़ी को देखकर लग रहा था कि वह इस तरह की चाल से भली भांति वाकिफ थे. एक बार रानी की अदला बदली होने के बाद मैच में कुछ खास नहीं बचा था और 32 चाल के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रा पर सहमत हो गए. वहीं एसपी सेतुरमन ने अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखी और रूस के सर्गेई कार्जाकिन के साथ बाजी ड्रॉ खेली. इस परिणाम के बावजूद वह हालांकि 5.5 अंक तक ही पहुंच पाए. आनंद के भी इतने ही अंक हैं.


अजरबेजान के आर्कादिज नादित्स्च ने अमेरिका के हिकारू नकामुरा को हराकर अपने अंकों की संख्या 6.5 पर पहुंचा दी. पोलैंड के रादोस्लावा वोजतास्जेक भी उनकी बराबरी पर हैं.

एजेंसी इनपुट के साथ