view all

आईएसएल 2018: चेन्नइयन एफसी ने जीत के साथ किया लीग राउंड का अंत

लीग राउंड के आखिरी मुकाबले में मुंबई एफ सी को 1-0 से मात देकर पॉइंट टेबल में दूसरी पोजिशन पर रही चेन्नइयन की टीम

FP Staff

रेने मिहेलिच के 67वें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से चेन्नइयन एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 1-0 से मात देकर इंडियन सुपर लीग यानी आईएसएल के लीग राउंड का अंत जीत से किया.

इस नतीजे का मतलब है कि चेन्नइयन पॉइंट टेबल में 32 अंक लेकर बेंगलुरू एफसी से पीछे दूसरे स्थान पर है.


मुंबई के लिये बलवंत सिंह का अंतिम सेकेंड में किया गया गोल आफ साइड करार कर दिया गया.

मेहराजुद्दीन वाडू ने चेन्नइयन के कप्तान जेमी गाविलान को गिरा दिया जिससे रैफरी ने तुंरत चेन्नइयन को शॉट दे दिया.

स्लोवेनिया के रेने मिहेलिच का तेज शाट डाइव करते हुए गोलकीपर अरिंधम भट्टाचार्य के पास से निकल गया जिससे उन्होंने बढ़त बना ली. मुंबई सिटी एफसी ने इस बढ़त को उतारने की काफी कोशिशें की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी.

इससे पहले शुक्रवार को   पुणे की टीम ने आखिरी मुकाबले में दिल्ली डायनामोज को बराबरी पर रोककर अपने प्लेऑफ के अभियान का अंत किया. पुणे ने लीग मैचों में 30 अंक हासिल किए. पुणे के उपर इस मुकाबले में हार को भी कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)