view all

IPL 2019, RR: स्मिथ और गेंदबाज क्‍या राजस्‍थान को फिर से बना पाएंगे रॉयल?

बॉल टेंपरिंग के चलते स्‍टीव राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पिछले सीजन स्मिथ से कप्‍तानी छिनने के साथ ही बैन भी लगा दिया था

FP Staff

गुजरात के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को आईपीएल 2019 के ऑक्शन में इस बार भी अच्छी कीमत मिली. उन्हें राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 8.40 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. वह पिछले सत्र में भी राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ थे. तब उन्हें साढ़े 11 करोड़ रुपए में इस टीम में शामिल किया गया था. जयदेव का बेस प्राइज एक करोड़ 50 लाख रुपए था.

इसके अलावा झारखंड के वरुण एरोन को भी राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपनी टीम में शामिल किया है. राजस्थान ने वरुण एरोन (बेस प्राइज 50 लाख) को दो करोड़, 40 लाख रुपए में खरीदा है. इस टीम ने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. अपनी गेंद की रफ्तार के बल्‍लेबाज को परेशान करने वाले ओशाने थॉमस को 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा. शशांक को 30, लिआम को 50 लाख, शुभम रांजणे, मनन वोहरा और रियान प्रयाग को 20 20 लाख में और एस्‍टन टर्नर को 50 लाख रुपए में खरीदा.


राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, अर्यमान बिड़ला, एस मिथुन, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमन बिड़ला, प्रशांस चोपड़ा, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, ईश सोढ़ी, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, शशांक सिंह, शुभम रांजणे, मनन वोहरा, रियान प्रयाग, ओशेन थॉमस, लिआम लिविंगस्टोन, एस्टन टर्नर