view all

IPL 2018, Highlights, KXIP VS MI at Mumbai : मुंबई इंडियंस की किंग्स इलेवन पंजाब पर तीन रन से रोमांचक जीत

मुंबई इंडियंस ने बनाए 20 ओवर में आठ विकेट पर 186 रन

FP Staff

Mumbai Indians vs Kings XI Punjab (T20)

Mumbai Indians 186/8 (20.0)R/R: 9.3
Kings XI Punjab 183/5 (20.0)R/R: 9.15
00:17 (IST)

00:14 (IST)

मुंबई इंडियंस ने काइरन पोलार्ड की 23 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जड़ित 50 रन की अर्धशतकीय पारी से आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लेकिन  लोकेश राहुल के 94 रनों की शानदार पारी के बावजूद किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बना सकी. लोकेश राहुल ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्हें एरोन फिंच से अच्छा सहयोग मिलास जिन्होंने 46 रन की पारी खेली

00:11 (IST)

मुंबई इंडियंस ने ये मुकाबला तीन रन से जीत लिया. 187 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाए

00:09 (IST)

चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने जोरदार छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर एक रन ही मिला. अंतिम गेंद पर मनोज तिवारी ने चौका लगाया लेकिन किंग्‍स इलेवन पंजाब दो तीन रन पीछे रह गई

00:04 (IST)

युवराज सिंह ने तीसरी गेंद को मारने की कोशिश की लेकिन वो इविन लुइस के हाथों लपके गए

00:03 (IST)

तीसरी गेंद वाइड रही, एक रम मिला और एक गेंद और मिल गई

00:02 (IST)

मिचेल मैक्‍लेनेघन कर रहे हैं आखिरी ओवर. पहली गेंद पर बाई का रन मिला. दूसरी गेंद डॉट गई.

00:00 (IST)

युवराज सिंह आए हैं लोकेश राहुल. किंग्‍स इलेवन पंजाब को छह गेंदों पर 17 रन की दरकार है मैच जीतने के लिए

23:56 (IST)

लोकेश राहुल शतक से चूके, किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा झटका. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बेन कटिंग से लपकवा दिया. लोकेश राहुल ने 94 रन बनाए

23:54 (IST)

18 ओवर के बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब का स्कोर हुआ है तीन विकेट पर 164 रन. उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 22 रन चाहिए. लोकेश राहुल हैं ना

23:52 (IST)

लोकेश राहुल ने बेन कटिंग (18वां ओवर) की तीसरी गेंद पर बैकवर्ड पाइंट पर चौका, चौथी गेंद पर थर्ड मैन पर दूसरा चौका और पांचवीं गेंद पर तीसरा चौका लगाकर अपने मजबूत इरादों की झलक दिखाई

23:48 (IST)

मार्कस स्‍टोइनिस को इशान किशन ने विकेट के पीछे लपका. वह केवल दो गेंद खेल सके और एक रन बना सके. अक्षर पटेल आए हैं उनकी जगह

23:45 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने मार्कस स्‍टोइनिस को आउट कर किंग्‍स इलेवन पंजाब को एक और झटका दिया

23:44 (IST)

एरोन फिंच ने 46 रन बनाए 35 गेंदों पर, उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया अपनी पारी में. एरोन फिंच और लोकेश राहुल के बीच 111 रन की साझेदारी की

23:40 (IST)

अगले ओवर (16.1 ओवर) में जसप्रीत बुमराह ने एरोन फिंच को पवेलियन भेजकर मुंबई को थोड़ी राहत दी. एरोन फिंच को हार्दिक पांड्या ने लपका

23:37 (IST)

मयंक मार्कंडेय को गेंद सौंपी गई हैं 16वें ओवर में. रोहित ने सोचा होगा कि स्पिनर रन रोक सकते हैं. इसमें चार गेंदों पर छह रन बने थे लेकिन पांचवीं पर लोकेश राहुल ने छक्का लगाकर गेंदबाज का मनोबल तोड़ दिया. अगली गेंद पर लोकेश राहुल ने फिर छक्का लगाकर लक्ष्य कठिन नहीं बनने दिया. दोनों छक्के लांग आन पर गए

23:33 (IST)

हार्दिक पांड्या ने केवल छह रन दिए. 15 ओवर के बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब का स्कोर हुआ है एक विकेट पर 127 रन. उसे जीत के लिए 30 गेंदों पर 60 रन चाहिए. अब रन औसत 12 का हो गया है लेकिन जमे हुए बल्लेबाजों के लिए शायद ये मुश्किल नहीं होगा

23:29 (IST)

हार्दिक पांड्या रहे है 15वां ओवर. इस समय किंग्‍स इलेवन पंजाब को करीब 11 के औसत से रन बनाने हैं. एक-दो किफायती ओवर मैच का रुख मुंबई की ओर या तेज रन गति किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर मोड़ सकते हैं

23:23 (IST)

एरोन फिंच ने क्रुणाल पांड्या (13.3 ओवर) पर अच्छी टाइमिंग से चौका लगाया

23:22 (IST)

13 ओवर के बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब का स्कोर हुआ है एक विकेट पर 111 रन. उसे जीत के लिए 42 गेंदों पर 76 रन चाहिए जबकि उसके पास नौ विकेट हैं. मैच किंग्‍स इलेवन पंजाब की मुट्ठी में लग रहा है. मौजूदा दोनों बल्लेबाजों की अच्छी बड़ी साझेदारी होती दिख रही है

23:19 (IST)

लोकेश राहुल ने 36 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. मिचेल मैक्‍लेनेघन (12.2 ओवर) पर लोकेश राहुल ने शॉर्ट फाइन लेग पर चौका लगाया, एरोन फिंच ने चौथी गेंद पर लांग ऑफ पर गेंद को चार रन के लिए भेजा

23:13 (IST)

लोकेश राहुल ने क्रुणाल पांड्या (10.6 ओवर) पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया

23:08 (IST)

एरोन फिंच ने क्रुणाल पांड्या (10.4 ओवर) पर मिड विकेट पर चौका लगाकर दमखम दिखाया

22:56 (IST)

क्रुणाल पांड्या (7.1 ओवर) पर लोकेश राहुल ने चौका लगाया बैकवर्ड पाइंट पर

22:52 (IST)

लोकेश राहुल ने गेंदबाजों पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. मयंक मार्कंडेय (6.1 ओवर) की पहली गेंद को गैप में चार रन के लिए भेजा

22:48 (IST)

लोकेश राहुल ने उसी ओवर में पांचवीं गेंद पर फिर एक चौका जड़ दिया

22:47 (IST)

क्रुणाल पांड्या (5.1 ओवर) पर लोकेश राहुल ने शानदार टाइमिंग से चौका लगाया

22:44 (IST)

एरोन फिंच ने हार्दिक पांड्या (4.6 ओवर) पर लांग ऑन पर लंबा छक्का लगाकर बता दिया कि मैं हूं ना

22:43 (IST)

क्रिस गेल ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए. क्रिस गेल ने दो चौके और एक छक्का जड़ा. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने पहला विकेट 34 रन पर गंवाया. एरोन फिंच आए हैं बल्लेबाजी के लिए

22:38 (IST)

मिचेल मैक्‍लेनेघन ने क्रिस गेल को बेन कटिंग के हाथों लपकवा कर मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत दी

लेटेस्ट अपडेट-6 मुंबई इंडियंस ने काइरन पोलार्ड की 23 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जड़ित 50 रन की अर्धशतकीय पारी से आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लेकिन  लोकेश राहुल के 94 रनों की शानदार पारी के बावजूद किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बना सकी. लोकेश राहुल ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्हें एरोन फिंच से अच्छा सहयोग मिलास जिन्होंने 46 रन की पारी खेली

लेटेस्ट अपडेट-5 13 ओवर के बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब का स्कोर हुआ है एक विकेट पर 111 रन. उसे जीत के लिए 42 गेंदों पर 76 रन चाहिए जबकि उसके पास नौ विकेट हैं. मैच किंग्‍स इलेवन पंजाब की मुट्ठी में लग रहा है. मौजूदा दोनों बल्लेबाजों की अच्छी बड़ी साझेदारी होती दिख रही है. एरोन फिंच ने क्रुणाल पांड्या (13.3 ओवर) पर अच्छी टाइमिंग से चौका लगाया


लेटेस्ट अपडेट-4 मिचेल मैक्‍लेनेघन ने क्रिस गेल को बेन कटिंग के हाथों लपकवा कर मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत दी. क्रिस गेल ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए. क्रिस गेल ने दो चौके और एक छक्का जड़ा. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने पहला विकेट 34 रन पर गंवाया. एरोन फिंच आए हैं बल्लेबाजी के लिए. एरोन फिंच ने हार्दिक पांड्या (4.6 ओवर) पर लांग ऑन पर लंबा छक्का लगाकर बता दिया कि मैं हूं ना

लेटेस्ट अपडेट-3 आखिरी गेंद पर मार्कंडेय ने एक रन लिया और इसी के साथ मुंबई इंडियंस की पारी 8  विकेट पर 186 रन पर खत्म हुई. किंग्स इलेवन पंजाब ने शुरुआत में भले ही अच्छे झटके देने में कामयाब ही, लेकिन काइरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस उनके सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर रखने में कामयाब रही.

लेटेस्ट अपडेट-2 एंड्रयू टाइ ने पंजाब को फिर एक सफलता दिलाई. इस बार उन्होंने इशान किशन की छोटी और ताबड़तोड़ पारी का अंत किया. एंड्रयू टाइ ने अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजकर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया. इशान किशन ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए. उन्होंने एक चौके और दो छक्का लगाए. सूर्यकुमार ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. मुंबई इंडियंस ने तीसरा विकेट 59 रन पर खो दिया. दूसरा विकेट भी समान स्कोर पर गया था

लेटेस्ट अपडेट-1 मुंबई इंडियंस आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपने घर वानखेडे स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि जीत उन्हें अंतिम-4 में जाने के रास्ते पर बनाए रखेगी तो हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. पिछले मैच में पंजाब की टीम बैंगलोर के सामने सिर्फ 88 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इस मैच में ना क्रिस गेल का बल्ला चला था ना ही लोकेश राहुल अपनी फॉर्म के मुताबिक प्रदर्शन कर पाए थे. दोनों इस मैच में अपनी लय हासिल करने की कोशिश में होंगे.

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने प्रदर्शन के रसातल को छुआ. इस मैच में पंजाब की टीम 15.1 ओवर में ही 88 रन पर सिमट गई, जो आईपीएल 2018 में किसी टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है. खराब फॉर्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब बुधवार को मेजबान मुंबई इंडियंस से करो या मरो के मुकाबले में भिड़ेगी तो दोनों के लिए टूर्नामेंट में बने रहने का यह आखिरी मौका होगा.

लगातार हार के बाद अंतिम चार में पहुंचने की मुंबई की उम्मीदें प्रबल हो गई थीं जब उसने लगातार तीन जीत दर्ज कीं, लेकिन रविवार को राजस्थान रॉयल्स से मिली हार उसके लिए घातक साबित हुई. मुंबई अब 12 में से पांच मैच जीतकर छठे स्थान पर है. वहीं पंजाब पांच मैचों में चौथी हार झेलने के बाद 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है.