view all

आईओए ने ठुकराई सायना के पिता का एक्रेडिटेशन बनाने की अपील, कहा बाकियों के साथ होगी नाइंसाफी

आईओए ने सायना के निवेदन को खारिज किया जिसमें उन्होंने अगस्त में होने वाले एशियन गेम्स के लिए अपने पिता का एक्रेडिटेशन बनवाने की अपील की थी

FP Staff

लगता है पिछले महीने कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल के पिता के एक्रेडिटेशन बनने के विवाद से भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने सीख ले ली है. भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने इस बार 'नो पैरेंट्स' पॉलिसी को काफी गंभीरता से लेने का फैसला लिया है.

इसी कारण आईओए ने सायना के उस निवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अगस्त में होने वाले एशियन गेम्स के लिए अपने पिता का एक्रेडिटेशन बनवाने की अपील की थी. द ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक आईओए के सूत्रों ने कहा, 'हमने साफ कर दिया है कि उनके पिता का एक्रेडिटेशन नहीं बन सकता, क्योंकि ये बाकी एथलीटों के साथ नाइंसाफी होगी.'


इसके साथ ही आईओए ने यह भी कहा कि वह सभी खेलों संघों को सूचित करेगा कि इस तरह की किसी भी तरह के निवेदन उन तक ना पहुंचाए, क्योंकि अब यह मुमकिन नहीं है. उन्होंने यह भी साफ किया कि परिवार के सदस्य को सिर्फ तभी अधिकारिक दल में शामिल किया जाएगा अगर वह किसी तरह एथलीट के खेल से जुड़े हुए हैं.

शूटर हिना सिद्धू के मामले में उन्होंने कहा कि उनके पति रौनक पंडित उनके कोच हैं साथ ही वह नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एडवाइजर भी हैं इस वजह से उन्हें एक्रेडिटेशन दिया जाएगा.

सायना ने गोल्ड कोस्ट में मौजूद आईओए के एक वरिष्ठ पदाधिकारी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर उनके पिता को ‘एक अधिकारी’ के रूप में मंजूरी नहीं दी गई तो वह इन खेलों में हिस्सा नहीं लेंगी. इसके बाद उनके पिता का एक्रेडिटेशन बना दिया गया था.