view all

कोसोवो की बॉक्सर के वीजा का मसला भारत के गले की फांस बन सकता है...

आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने लिखी खेल मंत्री राठौड़ को चिट्ठी

FP Staff

गुरुवार से दिल्ली में शिरू हो रही वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोसोवो की बॉक्सर को वीजा ना देना भारतके लिए मंगगा पड़ सकता है और इसी को भांपते हुए आईओए यानी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ को चिट्ठी लिखी है.

आईओए ने कोसोवो की बॉक्सर दोंजेता साडिकु के वीजा से जुड़े मसले को तुरंत सुलझाने के लिए कहा है. खेल मंत्रालय को भेजे गये कड़े पत्र में आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि गुरुवार शुरू हो रही महिला वर्ल्ड बॉक्सिगं चैंपियनशिप में अगर कोसोवो की यह मुक्केबाज भाग नहीं ले पाती है तो फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भारत को प्रमुख प्रतियोगिताओं की मेजबानी से वंचित कर सकती है. यानी इसके बाद भारत ने कोई हड़ी इंटरनेशनल प्रतियोगिता आयोजित होने पर ग्रहण लग सकता है.


बत्रा ने पत्र में लिखा है, ‘भारतीय अधिकारियों को तुरंत और आज ही कार्रवाई करनी होगी ताकि यह मुक्केबाज और कोसोवो का प्रतिनिधिमंडल महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग ले सके और उसके साथ विश्व भर में ओलिंपिक अभियान के मूल्यों के सिद्धांतो के अनुरूप ही अन्य भागीदारों की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए.’

उन्होंने लिखा है, ‘अगर ऐसा नहीं होता है तो सभी संबंधित खेल संगठनों को उचित कार्रवाई के लिये जानकारी दी जाएगी और जिसके कारण मसला सुलझने तक भारत में भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों पर सवाल उठाए जाएंगे.’

हाल में आईओसी ने सभी अंतरराष्ट्रीय महासंघों को पत्र भेजकर स्पेन को किसी बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी नहीं सौंपने के लिये कहा क्योंकि उसने विश्व कराटे चैंपियनशिप में कोसोवो के खिलाड़ियों को उसके ध्वज तले खेलने की अनुमति नहीं दी थी. भारत अभी कोसोवो को मान्यता नहीं देता है और संभव है कि ऐसे हालात मे भारत क किलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की जाए.

(With Agency Input)