view all

बैडमिंटन: सायना बनाम सिंधु की जंग में सायना के हाथ लगी बाजी

इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सायना ने सिंधु को 21-13, 21-19 से हारकर सेमीफाइनल में की एंट्री

Bhasha

पूर्व विश्व नंबर एक सायना नेहवाल ने ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को शिकस्त देकर 350,000 डालर इनामी राशि वाले इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली .

घुटने में चोट से वापसी कर रही सायना ने भारत की दो टॉप खिलाड़ियों के बीच हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से अपने नाम किया.


भारत के बाहर सिंधु के खिलाफ पहली बार खेलते हुये साइना ने पहले गेम में 3-0 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर को 4-4 किया लेकिन सायना ने पहले 11-6 और फिर 18-10 की बढ़त कायम करते हुए पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया.

पहला गेम आसानी से अपने नाम करने के बाद सायना को दूसरे गेम में संघर्ष करना पड़ा. सिंधु एक समय 10-5 से आगे थी लेकिन सायना ने शानदार वापसी करते हुए लगातार पांच अंक जुटाकर स्कोर 10-10 से बराबर किया. इसके बाद स्कोर 14-14 की बराबरी पर था जहां से सायना ने बढ़त लेनी शुरू की और उतार चढ़ाव से भरे इस गेम को 21-19 से जीतने में कामयाब रहीं.

अंतरराष्ट्रीय सर्किट में इससे पहले दोनों खिलाड़ियों की दो बार भिड़त हुई है और दोनों बार ऐसा भारतीय सरजमीं पर हुआ. सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड 2014 में सायना ने सिंधु को हराया था तो पिछले साल सिंधु इंडियन ओपन सुपर सीरीज में साइना को मात देकर बदला चुकाने  में कामयाब रही थी.

पिछले साल सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी सायाना सिंधु पर भारी पड़ी थीं.

विश्व चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीत चुकी सायना का सेमीफाइनल में मुकाबला चौथी वरीय थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुये 13 मुकाबलों में सायना का पलड़ा भारी रहा है जिन्होंने आठ मुकाबले जीते हैं.