view all

इंडोनेशिया ओपन : अपने 23वें बर्थडे पर सिंधु ने फैन्‍स को दिया जीत का तोहफा

पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय ने इंडोनेशिया ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है

FP Staff

ओलिंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु ने गुरुवार को अपने 23वें जन्‍मदिन पर अपने फैन्‍स को जीत का तोहफा दिया. सिंधु ने इंडोनेशिया ओपन में जापान की आया ओहोरी को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी. उन्‍होंने 17वीं रैंकिंग वाली ओहोरी को 21-17, 21-14 से मात दी. यह पांच मैचों में इस जापानी प्रतिद्वंद्वी पर उनकी पांचवीं जीत है.


सिंधु का अब सामना थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान या चीन की ही बिंगजियाओ से होगा. सिंधु ने 0 -3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 10- 8 और 16-12 की बढ़त बनाई. उन्‍होंने पहला गेम आसानी से जीत लिया और दूसरे गेम में भी दबाव बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.

शि युकी से हो सकता है प्रणय का सामना

वहीं एचएस प्रणॉय ने चीनी ताइपै के वांग झू को 21- 23, 21- 15, 21-13 से हराया. अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त ऑल इंग्लैंड चैम्पियन चीन के शि युकी से हो सकता है. पहले गेम में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी वांग ने 14 -10 की बढ़त बना ली थी लेकिन प्रणॉय ने जल्दी ही इसे कम करके 13-14 कर दिया. वांग ने फिर 17-14 की बढ़त बनाई, लेकिन प्रणॉय ने दो और अंक लेकर इसे 19-19 किया. वांग ने वापसी करते हुए चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में प्रणॉय ने बेहतर खेल दिखाते हुए 11- 8 की बढत बनाई. उसकी बढत 17-12 हो गई और वांग की दो गलतियों के बाद प्रणॉयने यह गेम जीतकर मैच में वापसी की.

निर्णायक गेम में  प्रणॉय काफी आक्रामक दिखे और 10- 2 से बढत बना ली. बाद में उनकी कुछ गलतियों पर वांग ने वापसी की लेकिन प्रणॉय ने 19- 13 से फिर बढत बना ली. वांग का अगला शाट बाहर चला गया और दूसरे पर वह रिटर्न नहीं लगा सके जिससे प्रणॉय ने मुकाबला जीत लिया.