view all

Indonesia Masters 2019: फाइनल में पहुंचीं सायना नेहवाल

पहला गेम हारने के बाद छठी वरीयता प्राप्त चीन की बिंगजियाओ को 18 -21, 21 -12, 21 -18 से दी मात

Bhasha

सायना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए चीन की हि बिंगजियाओ को हराकर 350000 डॉलर के इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

सायना पिछली बार भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. उसने छठी वरीयता प्राप्त बिंगजियाओ को 18 - 21, 21 - 12, 21 -18 से हराया.


अब सायना का सामना स्पेन की तीन बार की विश्व चैंपियन और ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन या चीन की चेन युफेइ से होगा.

सायना ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता और डेनमार्क , इंडोनेशिया मास्टर्स तथा सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं. सायना शुरूआत में 0 -2 से पीछे थीं लेकिन उसने कुछ अच्छे स्मैश लगाकर 5 -5 से बराबरी की.

बाद में सायना ने 8 -6 से बढत बना ली लेकिन बिंगजियाओ ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए अंतर 17 -18 का कर दिया. बिंगजियाओ ने पहला सेट 21 - 18 से जीत लिया जब सायना का शाट वाइड चला गया.

दूसरे गेम में सायना ने अपनी विरोधी की गलतियों का फायदा उठाकर शुरू ही में 11 . 3 की बढत बना ली. इसके बाद बिंगजियाओ ने लगातार चार अंक बनाए. सायना ने क्रॉसकोर्ट पर शानदार रिटर्न के दम पर बढत 17 . 9 की कर ली. उसने चार अंक लेकर दूसरा गेम जीत लिया.

आखिरी गेम में सायना ने यह लय कायम रखते हुए बिंगजियाओ को कोई मौका नहीं दिया .