view all

Women's Hockey, INDIA vs SPAIN: अंतिम क्षणों के अनूपा के गोल से भारत ने स्‍पेन से खेला ड्रॉ

अनूपा बार्ला के शॉट का जवाब स्‍पेनिश गोलकीपर के पास भी नहीं था

FP Staff


शुरुआती दो क्‍वार्टर में मेजबान स्‍पेन भारत की पूरी तरह से हावी दिखी और यह मुकाबला भी मेहमान टीम के हाथों से जाता हुआ दिख रहा था, लेकिन अनूपा बार्ला के आखिरी क्षणों में किए गए अहम गोल की बदौलत भारतीय टीम मुकाबला ड्रॉ करवाने में सफल रही. भारत को स्‍पेन ने पहले मैच में 3-0 से हराया था, लेकिन भारतीय टीम ने अपनी गलतियों से सबक लेते हुए मेजबान के साथ दूसरा मैच 1-1 के साथ ड्रॉ खेला.

स्‍पेन की बर्टा बोनास्‍त्रे ने मुकाबले के शुरुआती 14वें मिनट में जगह देखकर गोल दागकर मेहमान टीम पर दवाब बनाने की कोशिश की. भारत ने पहले क्‍वार्टर के मुकाबले दूसरे क्‍वार्टर में अच्‍छा खेल दिखाया, यहां भारत को दो बार मौका मिला था, लेकिन स्‍पेनिश गोलकीपर मारिया रूइज ने दोनों बार उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. तीसरे क्‍वार्टर के भारतीय टीम काफी आक्रामक दिखी. चौथे क्‍वार्टर के शुरुआत में ही भारतीय टीम के कोच ने गोलकीपर सविता को स्‍वाति के साथ रिप्‍लेस किया. चौथे क्‍वार्टर में मेहमान टीम ने आक्रामक हॉकी खेलना जारी रखा और 54वें मिनट में टीम को बराबरी का मौका मिला, जिसे उन्‍होंने हाथ से जाने नहीं दिया. अनूपा बार्ला के शॉट का जवाब स्‍पेनिश गोलकीपर के पास भी नहीं था.  पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच शुक्रवार खेला जाएगा.