view all

भारतीय महिला हॉकी टीम की मेजबान पर लगातार दूसरी जीत

दूसरे मैच में मेजबान साउथ कोरिया को भारतीय टीम ने 3-2 से हराया

FP Staff

भारतीय महिला हॉकी टीम ने साउथ कोरिया पर अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में 3-2 से जीत हासिल कर ली है और इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

मेजबान के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरी भारतीय टीम की ओर से पूनम रानी ने छठे मिनट में ही भारत को सफलता दिला दी. पूनम ने फील्ड गोल कर टीम का स्कोर 1-0 किया. वहीं पहले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए साउथ कोरिया इस मैच में अपनी गलतियों से बचने की कोशिश करती नजर आई और 10वें मिनट में युरिम ली ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.


कप्तान रानी ने आखिरी के मिनटों में दागा गोल

पहले क्वार्टर में दो गोल होने के बाद दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को बढ़त बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और 27वें मिनट में भारत की कप्तान रानी रामपाल ने गोल दागकर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली.

एक बार फिर पिछड़ने के बाद तीसरे क्वार्टर में मेजबान ने काफी आक्रमक खेलते हुए 31वें मिनट में जुनगियोन सियो ने फील्ड गोल कर एक बार फिर स्कोर 2- 2 से बराबर कर दिया. बराबरी के इस गोल के अगले ही मिनट 32वें मिनट में गुरजीत कौर ने गेंद को अपने कब्जे में लिया और बिना कोई गलती कर सीधा गोल कर एक बार भारत को 3-2 से बढ़त दिला दी. चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम अपनी इस बढ़त को अच्छे डिफेंस के साथ बनाए रखने में कामयाब रही.