view all

एशियन गेम्स के लिए टेबल टेनिस टीम का ऐलान, मनिका बत्रा-शरत कमल टीम में शामिल

इंडोनेशिया के शहर जकार्ता में इसी साल 18 अगस्त से दो सितंबर तक होगा एशियन गेम्स का आयोजन

FP Staff

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के शहर गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का डंका बजाने वाले टेबल टेन्स की टीम से अगली उम्मीदें अब एशियन गम्स से हैं. भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने आगामी एशियन गेम्स के लिए 10 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्सकी स्टार मनिका बत्रा और शरत कमल को भी जगह दी गयी है.

कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरूष टीमों में एक - एक बदलाव किया गया है. युवा खिलाड़ियों मानव ठक्कर और अहिका मुखर्जी को क्रमश: सानिल शेट्टी और पूजा सहस्त्रबुद्धे की जगह टीम में शामिल किया गया हैं.


बलात्कार के आरोपी खिलाड़ी सौत्यजीत घोष को एक बार फिर से  टीम में जगह नहीं दी है. घोष पर 18 साल की लड़की का बलात्कार करने का आरोप है जिसे उन्होंने खारिज किया है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रह था. मनिका बत्रा ने  व्यक्तिगत गोल्ज के साथ महिला टीम के साथ भी गोल्ड मेडल जीता था. वहीं पुरिष टीम ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया था.

एशियाई खेल इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर तक खेले जाएंगे.

टीम :

पुरूष : अचंता शरत कमल, गणनसेकरन साथियान, एन्थोनी अमलराज, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर.

महिला : मनिका बत्रा, मौमा दास, मधुरिका पाटकर, अहिका मुखर्जी, सुथिरता मुखर्जी.