view all

बिना राष्‍ट्रीय कोच के एशियाई खेलों की तैयारी कर रहे हैं पल्‍लिकल, चिनप्‍पा सहित भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी

भारत के पूर्व कोच इजिप्ट के अशरफ अल करागुई ने मार्च में टीम का साथ छोड़ दिया था

Bhasha


अगले माह इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों को लेकर सभी खिलाड़ी और कोच पूरी तरह से जुट गए हैं, लेकिन भारत के स्क्वॉश खिलाड़ी ऐसे समय में भी बिना किसी राष्‍ट्रीय कोच के अकेले ही तैयारी कर रहे हैं.भारत के पूर्व कोच इजिप्ट के अशरफ अल करागुई ने मार्च में टीम का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद भारतीय स्कवॉश एवं रैकेट महासंघ (एसएफआरआई) नया कोच नहीं ढूंढ सका है. विश्व स्तरीय कोच की गैरमौजूदगी में खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षण ले रहे हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि करागुई के टीम से अलग होने के बाद एसएफआरआई ने कोच के लिए किसी का नाम नहीं भेजा. करागुई ने मार्च में एसएफआरआई के ‘‘ गैरपेशेवर रवैये ’’ के कारण टीम का साथ छोड़ दिया था.

देश के शीर्ष खिलाड़ी सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा सरकार की वित्तीय मदद से इंग्लैंड में अलग-अलग कोचों की देख रेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं. दीपिका पल्लीकल इजिप्ट में हैं जो करागुई की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं. हरेन्दर पाल संधू भी घोषाल के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं. वे दस अगस्त से चेन्नई में लगने वाले एशियाई खेलों के शिविर के लिए स्वदेश लौटेंगे.घोषाल ने कहा कि हमारे लिए अच्छी स्थिति यह होती की हम टीम स्पर्धा के लिए एक साथ अभ्यास करते, लेकिन आज की स्थिति में यह संभव नहीं है. यह काफी निराशाजनक है कि करागुई को यहां से जाना पड़ा और उनकी जगह किसी को लाया भी नहीं गया. घोषाल ने एसआरएफआई की देखरेख में चलने वाली भारतीय स्क्वॉश अकादमी में भी अच्छा कोच नहीं होने पर चिंता जाहिर की.