view all

मुख्‍यमंत्री ने किया वादा पूरा, श्रीकांत को उनके जन्‍मस्‍थान का बनाया डिप्‍टी कलेक्‍टर

पिछले साल जून में इंडोनेशियन चैंपियनशिप जीतने के बाद मुख्‍यमंत्री ने श्रीकांत को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.

FP Staff

भारत के स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के कंधों पर कोर्ट के बाहर डिप्‍टी कलेक्‍टर की जिम्‍मेदारियां आ चुकी है. श्रीकांत ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के डिप्‍टी कलेक्‍टर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. बुधवार को श्रीकांत ने गुंटूर जिले के कलेक्‍टर कोना शशिधर को अपना जॉइनिंग लेटर जमा करवाया और अधिकारिक रूप में चार्ज लिया. नए नियुक्‍त डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीकांत ने मुख्‍यमंत्री ए चंद्रबाबू नायडू सहित अपने बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को इसके लिए शुक्रिया अदा किया. श्रीकांत ने पिता केवीएस कृष्‍णा के लिए अपने बेटे को उसके जन्‍म स्‍थान का ही डिप्‍टी कलेक्‍टर बनते हुए देखना गौरव का समय है. गौरतलब है कि पिछले साल जून में इंडोनेशियन चैंपियनशिप जीतने के बाद मुख्‍यमंत्री ने श्रीकांत को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. डिप्‍टी कलेक्‍टर नियुक्‍त होने के बाद श्रीकांत नेकहा कि मेरे जन्‍मस्‍थान से पब्लिक की सेवा करने के लिए मैं खुश हूं. अब मैं अपने खेल पर ध्‍यान लगाना चाहता हूं, लेकिन डिप्‍टी कलेक्‍टर पद की जिम्‍मेदारियों को भी समझने की कोशिश करुंगा और इसके पद के साथ इंसाफ करुंगा.

तीसरे स्‍थान पर पहुंचे श्रीकांत


वहीं श्रीकांत गुरुवार को जारी विश्‍व बैडमिंटन संघ द्वारा जारी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट श्रीकांत दो पायदान उठे. हालांकि अप्रैल में भारतीय शटलर कुछ दिनों के लिए शीर्ष रैंकिंग पर भी पहुंचे थे, जिसके बाद वह पांचवें स्‍थान पर फिसल गए थे. भारत के एचएस प्रणॉय ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 8वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. महिलाओं में पीवी सिंधु तीसरे पर और साइना नेहवाल दो स्‍थान के फायदे के साथ शीर्ष 10 खिलाडि़यों में शामिल हो गई है.