view all

निशानेबाजी विश्व कप: दूसरे दिन भारत का निराशाजनक प्रदर्शन

विश्व कप में चीन ने अपना दबदबा कायम रखा

IANS

भारतीय निशानेबाज विश्व कप के दूसरे दिन दो स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने के बाद भी पदक जीतने में कामयाब नहीं हो सके. शनिवार को विश्व कप में चीन ने अपना दबदबा कायम रखा. चीन ने दूसरे दिन तीन स्वर्ण और दो रजत पदक अपने नाम किए.

चीन पांच पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और इटली ने शॉट गन रेंज में एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारत 50 देशों में से नौ पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल है. भारत को पूजा घाटकर ने पहले दिन पदक दिलाकर पदक तालिका में जगह दिलाई.


दिन के पहले पदक मैच में पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारत के नीरज कुमार ने छह खिलाड़ियों के फाइनल में 579 के स्कोर के साथ क्वालीफाई किया.

यह नीरज का पहला विश्व कप फाइनल था. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और अनुभव की कमी के कारण वह इससे उबर नहीं पाए और छठे स्थान पर रहे. चीन की जियाजि लाओ और जुनमिन ली ने इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया.

पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भारत के जोरवार सिंह संधु ने कुल 118 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई. छह खिलाड़ियों के फाइनल में उनके साथ रियो ओलिपिंक 2016 में रजत पदक हासिल करने वाले जियोवानी पेलिएलो और पूर्व विश्व चैंपियन स्पेन के अलर्बटो फर्नाडेज थे.

जोरवार ने काफी मेहनत की लेकिन उन्हें चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. इटली के सिमोने डी एम्ब्रोसियो ने 45 का स्कोर कर स्वर्ण पदक हासिल किया. उनके हमवतन पेलिएलो को 43 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान और फर्नाडेज 33 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

विश्व कप में पहली बार शनिवार को मिश्रित युगल की प्रतियोगिता खेली गई. हर देश छह टीमों में से दो टीम उतार सकता था जो फाइनल के लिए क्वालीपाई कर चुकी हो. चीन की दो टीमों ने फाइनल में जगह बनाई. चीन-1 की टीम पहले, जापान की टीम दूसरे और चीन-2 की टीम तीसरे स्थान पर रही.