view all

बत्रा, खन्ना आईओए अध्यक्ष पद की दौड़ में, मेहता बनेंगे महासचिव

नरिंदर बत्रा और शीर्ष टेनिस अधिकारी अनिल खन्ना 14 दिसंबर को होने वाले भारतीय ओलिंपिक संघ के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए आमने सामने होंगे

Bhasha

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और शीर्ष टेनिस अधिकारी अनिल खन्ना 14 दिसंबर को होने वाले भारतीय ओलिंपिक संघ के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए आमने सामने होंगे.

भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ के अध्यक्ष बीरेंद्र बैश्य दौड़ से हट गए जिसके बाद बत्रा और अखिल भारतीय टेनिस संघ के पूर्व अध्यक्ष खन्ना ही इस शीर्ष पद के लिए मैदान में रह गए.


बैश्य अब उपाध्यक्ष के आठ पदों में से एक पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इस पद के लिए भी नामांकन भरा था.

नाम वापस लेने की रविवार अंतिम तिथि थी और इसके समाप्त होने के बाद निर्वाचन अधिकारी एस के मेंदीरत्ता ने यहां आईओए वार्षिक आम बैठक के दौरान होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की.

महासचिव पद को छोड़कर बाकी सभी अन्य पदों के लिए चुनाव होगा. निवर्तमान महासचिव राजीव मेहता का फिर से चार साल के कार्यकाल के लिए इस पद पर चुना जाना तय है क्योंकि केवल उन्होंने ही इस पद के लिए नामांकन भरा.

झारखंड ओलिंपिक संघ के प्रमुख आर के आनंद का वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एकमात्र पद के लिए भारतीय कबड्डी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलौत के साथ सीधा मुकाबला होगा. मौजूदा वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नानावटी भी इस पद के लिए दौड़ में थे लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया. नानावटी अब उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. कोषाध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा क्योंकि आनंदेश्वर पांडे, मुकेश कुमार और राकेश गुप्ता में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया.

उपाध्यक्ष पद के आठ पदों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला, भारतीय ल्यूज महासंघ के प्रमुख करण चौटाला और भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य सुधांशु मित्तल भी शामिल हैं.

असम सरकार में वरिष्ठ मंत्री और भाजपा नेता हिमांता बिस्वा शर्मा और खेल प्रशासक तरलोचन सिंह ने उपाध्यक्ष पद से अपना नाम वापस ले लिया.

संयुक्त सचिव के छह पद के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में है जबकि कार्यकारी परिषद के दस पदों के लिए 15 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.