view all

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से शूटिंग हटाने का मुद्दा उठाएगा आईओसी : बत्रा

एनआरएआई अध्यक्ष ने कहा था कि अगर अगले कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग को शामिल नहीं किया गया तो भारत को इन खेलों का बहिष्कार कर देना चाहिए

FP Staff

अगले कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग को न हटाने को लेकर भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने संबंधित पक्षों के सामने इस मुद्दे को उठाने की बात कही. बुधवार को बत्रा ने कहा कि आईओए 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से शूटिंग को हटाए जाने का मुद्दा उठाएगा. हालांकि उन्होंने इन खेलों के बहिष्कार की किसी भी तरह की संभावना से इनकार किया है.

अंतरराष्ट्रीय ऑलिंपिक समिति के अध्यक्ष के सामने उठाया मुद्दा


बत्रा ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक की मौजूदगी में कहा, 'हम संबंधित पक्षों के साथ शूटिंग को बर्मिंघम 2022 खेलों से बाहर करने का मुद्दा उठाएंगे जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ, मेजबान शहर और शूटिंग का अंतरराष्ट्रीय महासंघ शामिल है.'

उन्होंने कहा, 'हम एनआरएआई अध्यक्ष रानिंदर सिंह की तरह बयान नहीं दे सकते जिन्होंने इस मामले में शायद कुछ ज्यादा ही कड़ा बयान दे दिया.' एनआरएआई अध्यक्ष ने हाल ही में कहा था कि अगर अगले कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग को शामिल नहीं किया गया तो भारत को इन खेलों का बहिष्कार कर देना चाहिए.

आईओसी अध्यक्ष बाक ने कहा यह राष्ट्रमंडल संगठन का मुद्दा है

बाक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह आईओसी से जुड़ा मामला नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह मुद्दा हमारे साथ नहीं जुड़ा है. यह राष्ट्रमंडल संगठन का मुद्दा है. हम पूरी तरह से गैर सरकारी संगठन हैं. हम कॉमनवेल्थ गेम्स  महासंघ से अलग हैं.' हालांकि बाक ने मजाकिया लहजे में कहा, 'हां, लेकिन मैं आपको इतना आश्वासन दे सकता हूं कि आईओसी का शूटिंग को ओलिंपिक से हटाने का कोई इरादा नहीं है.'

गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ के सीईओ डेविड ग्रेवेमबर्ग ने इस साल के शुरू में लॉजिस्टिक संबंधी मामलों का हवाला देते हुए 2022 खेलों के आयोजकों को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा था, 'शूटिंग 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल नहीं होगा.'

गौरतलब है कि भारतीय शूटिंग दल ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सात गोल्ड मेडल सहित कुल 16 मेडल जीते थे.