view all

चोट के कारण 5 महीने मैदान से बाहर रहेंगे श्रीजेश, एशिया कप में भी नहीं खेलेंगे

श्रीजेश अप्रैल-मई में सुल्तान अजलन शाह कप के दौरान चोटिल हो गए थे

FP Staff

भारत के नंबर एक गोलकीपर पीआर श्रीजेश घुटने के ऑपरेशन के बाद लगभग पांच महीने तक खेल से बाहर रहेंगे. जिसका मतलब है कि वे इस साल अक्टूबर में ढाका में होने वाले एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे.

श्रीजेश की लंदन में हाल में समाप्त हुई विश्व लीग सेमीफाइनल में बड़ी कमी खली थी. उनके दाएं घुटने का इस महीने मुंबई में ऑपरेशन हुआ था वे इस साल अप्रैल-मई में सुल्तान अजलन शाह कप के दौरान  चोटिल हो गए थे.


भारत को हाल ही इंग्लैंड में खत्म हुए हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स टूर्नामेंट में छठे स्थान से संतोष करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में टीम को नियमित गोलकीपर पीआर श्रीजेश की कमी काफी खली. वे अनफिट हैं और इस बीच खबर है कि श्रीजेश अक्टूबर में ढाका में होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे.

श्रीजेश भुवनेश्वर में दिसंबर में होने वाले विश्व लीग फाइनल के लिए टीम से जुड़ सकते हैं

हॉकी इंडिया के हाई परफोरमेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा कि विकास दहिया और आकाश चिकते अभी युवा हैं और वे दुनिया के शीर्ष गोलकीपरों की बराबरी के नहीं हैं. श्रीजेश की गैर मौजूदगी में हमें अगले छह महीनों में गोलकीपरों की अगली पंक्ति तैयार करनी होगी. श्रीजेश को पूर्ण फिटनेस हासिल करके वापसी करने में कम से कम पांच महीने का समय लग जाएगा.