view all

कप्तान मिताली राज ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, कहा मेहनत के पसीने पर शर्म नहीं

असीम दास चौधरी नाम के ट्विटर यूज़र ने मिताली को ट्वीट कर ट्रोल करने की की थी कोशिश

FP Staff

सोशल मीडिया पर अक्सर सिलेब्रिटी के ट्वीट पर लोगों के नकारात्मक कमेंट आते रहते हैं. पिछले दिनों से यह ट्रेंड चल पड़ा है.

रविवार को टीम इंडिया की कैप्टन मिताली राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में मिताली अपनी कुछ साथी क्रिकेटर्स के साथ पोज दे रही हैं. वह एक क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के सिलसिले में वहां मौजूद थीं. इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करते हुए मिताली ने लिखा, 'आज क्या यादगार दिन था, इन खास महिलाओं के साथ खड़े होने का मौका मिला.' मिताली के साथ इस तस्वीर में क्रिकेटर ममता माबेन, नूशिन अल खदीर और वेदा कृष्णमूर्ति हैं.


असीम दास चौधरी नाम के ट्विटर यूज़र ने मिताली को ट्वीट कर कहा, 'कप्तान साहिबा माफ कीजिए. हाहा अजीब लग रही हैं. फसीना वेट'

मिताली राज इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, 'मैं आज जहां कहीं भी हूं वो सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि मैंने मैदान पर पसीना बहाया है. मुझे पसीना आने पर शर्म करने जैसी कोई बात नहीं लगती, तब जबकि मैं क्रिकेट अकेडमी का उद्घाटन करने के लिए मैदान पर हूं.'  मिताली के अलावा अन्य लोगों ने भी इस ट्रोलर को ट्वीटर पर ही लताड़ लगाई है.