view all

थाइलैंड, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए बैडमिंटन टीम का चयन

थाइलैंड ओपन 30 मई, इंडोनेशिया ओपन 12 जून और ऑस्ट्रेलियन ओपन 20 जून से होगा

FP Staff

व्यस्त इंटरनेशनल कैलेंडर के मद्देनजर अगले तीन टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है. थाइलैंड ओपन ग्रांप्री गोल्ड 30 मई से 4 जून, इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज 12 जून से 18 जून और ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज इवेंट 20 जून से 25 तक होगा. सभी टीमों का चयन मंगलवार और बुधवार को कोलकाता में चयन समिति की बैठक के बाद किया गया.

विश्व नंबर 22 साई प्रणीत थाइलैंड में भारतीय चुनौती में पुरुष सिंगल्स की चुनौती का नेतृत्व करेंगे. पिछले महीने सिंगापुर ओपन में जीत के बाद वो अपने जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे. इसमें पूर्व विश्व नंबर छह परुपल्ली कश्यप भी एक्शन में दिखेंगे. कश्यप ने पिछले महीने चाइना मास्टर्स से वापसी की थी. लंबे समय तक चोट की वजह से बाहर रहने के बाद वापसी करने के बाद वो इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर तक पहुंचे थे. महिलाओं के सिंगल्स में विश्व नंबर नौ सायना नेहवाल भारतीय उम्मीदों का केंद्र रहेंगी. सायना ने यहां पर खिताब 2012 मे जीता था.


थाइलैंड ओपन से कई युवाओं को भी मौका मिलेगा. इसमें हर्शील दानी, सिरिल वर्मा, राहुल यादव, शुभंकर डे शामिल हैं. महिलाओं में रुत्विका शइवानी, इरा शर्मा और आकर्षी कश्यप होंगी.

इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया ओपन में विश्व नंबर चार पीवी सिंधु और सायना पर भारत की चुनौती का दारोमदार होगा. सिंधु ने पिछले महीने इंडिया ओपन सुपर सीरीज जीती थी. पुरुषों में विश्व नंबर 13 अजय जयराम भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे.

थाइलैंड ओपनपुरुष सिंगल्स – राहुल यादव, हर्षील दानी, शुभंकर डे, पी. कश्यप, बी. साई प्रणीत, सिरिल वर्मा, सौरभ वर्मा. महिला सिंगल्स – सायना नेहवाल, ऋतुपर्णा दास, ऋत्विका शिवानी, आकर्षी कश्यप, इरा शर्मा. महिला डबल्स – जे मेघना और पूर्विशा राम. पुरुष डबल्स – श्लोक रामचंद्र और एमआर अर्जुन.

इंडोनेशिया ओपन – पुरुष सिंगल्स – अजय जयरा किदांबी श्रीकांत, एच.एस. प्रणॉय, पी. कश्यप, बी. साई प्रणीत, समीर वर्मा. महिला सिंगल्स – पीवी सिंधु, सायना नेहवाल. महिला डबल्स – अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी. मिक्स्ड डबल्स – प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी, सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा. पुरुष डबल्स – मनु अत्री और सुमीत रेड्डी, चिराग शेट्टी और सात्विक जयराज.

ऑस्ट्रेलियन ओपन – पुरुष सिंगल्स – किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, परुपल्ली कश्यप, अजय जयराम, एच.एस. प्रणॉय, साई प्रणीत. महिला सिंगल्स – सायना नेहवाल, पीवी सिंधु. पुरुष डबल्स – मनु अत्री और सुमीत रेड्डी, चिराग शेट्टी और सात्विक सैराज. महिला डबल्स – अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी. मिक्स्ड डबल्स – प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी, सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा.