view all

भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता का निधन

हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन, सायना नेहवाल ने दी श्रद्धांजलि

FP Staff

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंंडिया के चेयरमैन अखिलेश दास का निधन हो गया है. हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ.  वह खुद एक बैडमिंटन प्लेयर रह चुके थे.अखिलेश दास केजीएमयू के कार्डियोलाजी विभाग में भर्ती थे

वह केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. अखिलेश दास बाबू बनारसी दास के बेटे थे. बनारसी दास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अखिलेश दास का जन्म 31 मार्च 1961 को लखनऊ में हुआ था. उनके दो बच्चे हैं.


आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, 'यह हमारे लिए बेहद दुखद है. मैं आईओए की ओर से दास के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें.'

बैडमिंटन के क्षेत्र में दास के योगदान की सराहना करते हुए मेहता ने कहा, 'आईओए के उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने देश में खेलों के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया.'

दास उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चेयरमैन रहने के दौरान इस खेल में अहम योगदान दिया. वह बैडमिंटन एशिया परिसंघ के उपाध्यक्ष भी रहे. साथ ही विश्व बैडमिंटन संघ की कार्यकारी परिषद का भी हिस्सा रहे.

पाकिस्तान में होने वाले बैडमिंटन सीरीज का किया था बायकॉट

उरी में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थ‍िति थी. इस हमले के बाद ही अक्टूबर 2016 में इस्लामाबाद में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सुपर सीरीज होनी थी.  लेकिन अखिलेश दास ने भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष के तौर पर यह एलान कर दिया कि, कोई भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी इस सीरीज में शामिल नहीं होगा.

उनके निधन के बाद सायना नेहवाल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.