view all

ओह...तो यह है टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्लान!

कीवी फिरकी गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने किया टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा

FP Staff

न्यूजीलैंड की टीम के स्पिनर मिचेल सैंटनर एक खास प्लान के साथ भारत आए हैं. न्यूजीलैंड टीम भारत में वनडे और टी20 सीरीज खेलने आई  है. सैंटनर का मानना है कि टीम इंडिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ सफलता हासिल करने के लिए उन्हें अपनी गेंदबाजी में तेजी लानी होगी. उन्होंने कहा कि मेहमान टीम के गेंदबाजों को कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को गलती करने के लिए मजबूर करना होगा.

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मुंबई में मंगलवार को होने वाले न्यूजीलैंड के अभ्यास मैच से पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर ने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है. वे स्पिन के खिलाफ काफी अच्छा खेलते हैं और स्पिन का सामना करते हुए बड़े हुए हैं. मैं सब कुछ सामान्य रखने की कोशिश करूंगा. गेंद को विकेट पर थोड़ी तेज गति से फेंको और बल्लेबाजों से गलती करवाओ. अगर आप कुछ खाली गेंद निकाल देते हो और इस तरह से दबाव बनाते हो, तो आपको विकेट मिल सकते हैं. हम ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं.


कोहली से निपटने के बारे में पूछने पर सैंटनर ने स्वीकार किया कि यह आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'विराट काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और उनकी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी भी बेहतर हैं. वे अच्छी फॉर्म में हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा खेले थे. हम जब पिछली बार यहां आए थे तो हमने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. उम्मीद करते हैं कि इस बार हम बेहतर करेंगे और सीरीज जीतेंगे.'

सैंटनर ने कहा कि उनका पिछला अनुभव इस सीरीज में उनकी मदद करेगा. उन्होंने कहा, 'हम पिछले कुछ समय से यहां नहीं खेले हैं, लेकिन मेरे लिए यह यहां गेंदबाजी के पुराने अनुभव का इस्तेमाल करना है. मेरी नजरें ऐसा ही करने पर हैं.'