view all

भारत-न्यूजीलैंड, तीसरा टी 20 मुकाबला : भारत की सीरीज जीत के रास्ते में आ सकती है बरसात

पिछले तीन दिन से लगातार हो रही है तिरुवनंतपुरम में बरसात, मैच के समय भी बरसात की आशंका

FP Staff

सभी टिकटें बिक चुकी हैं. शहर तैयार है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. रोमांच का इससे बेहतर मौका क्या हो सकता है, जब आखिरी मैच में सीरीज का फैसला हो. लेकिन रोमांच की लहर को बरसात का डर ऊपर आने से रोक रहा है.

मंगलवार शाम को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तिरुवनंतपुरम में मैच होना है. पिछले कई दिनों से चल रही बरसात रोमांच पर पानी फेर सकती है. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर डॉट कॉम की बात मानें, तो मैच में विघ्न के पूरे चांस हैं. शाम छह बजे थंडर स्टॉर्म की आशंका जताई गई है. उसके बाद भी लगातार मौसम बादलों से घिरा रहेगा. रात 12 बजे फिर बरसात है. हालांकि सात से 11 बजे तक बरसात की आशंका वेबसाइट के मुताबिक नहीं है. लेकिन अगर ऐसा होता भी है, तो पिछले कुछ दिनों की और एक घंटे पहले की बरसात के बाद मैदान का क्या हाल होगा, इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता.


क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक मैच के बीच दो बार बारिश की आशंका है. संभव है कि यह भविष्यवाणी स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने की हो. पिछले तीन दिनों से तिरुवनंतपुरम में लगातार बरसात हुई है. ऐसे में मैदान पर कवर्स पड़े हुए हैं. दोनों टीमों ने इंडोर अभ्यास किया है.