view all

एशिया कप, भारत बनाम बांग्लादेश Highlights: भारत 7-0 से जीता मैच

भारत ने अपने पिछले मैच में जापान को 5-1 से हराया था

FP Staff
18:48 (IST)

भारत ने 7-0 से बांग्लादेश को मात देते हुए जीता मैच

18:45 (IST)

चौथा क्वार्टर खत्म हुआ और भारत मैच जीत गया

18:45 (IST)

भारत को 13वां पेनल्टी कार्नर मिला और एक बार फिर विफल

18:44 (IST)

18:44 (IST)

18:44 (IST)

बांग्लादेश के खिलाड़ी हसन इंजर हो गए हैं और उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया है 

18:39 (IST)

भारतीय खिलाड़ियों ने अब गेम को स्लो कर दिया है, वो अटैक नहीं कर रहे 

18:38 (IST)

मैच खत्म होने में पांच मिनट ही बचे है और बांग्लादेश अब भी 7-0 से पीछे है

18:35 (IST)

बांग्लादेश के स्ट्राइकर भले ही गोल नहीं कर पाए लेकिम उनके डिफेंडर काफी हद तक भारत को रोकने की कामयाब कोशिश कर रहे हैं

18:34 (IST)

भारत की ओर से एक और कोशिश, रमनदीप ने गोल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए

18:30 (IST)

गोल, भारत की तरफ से सातवां गोल

18:27 (IST)

री पेनल्टी कार्नर मिला है भारत को 

18:27 (IST)

भारत को एक और पेन्लटी कार्नर, लेकिन भारत फिर से फेल

18:25 (IST)

गोल, भारत की तरफ से छठा गोल, आठ पेनल्टी कार्नर में नाकाम होने के बाद आखिरकार भारत गोल करने में सफल हुआ

18:23 (IST)

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है

18:21 (IST)

तीसरे क्वार्टर मे कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई हैं

18:21 (IST)

तीसरा क्वार्टर खत्म हो चुका है

18:19 (IST)

बांग्लादेश के खिलाड़ी कोशिश कर रहे हैं पर भारत के डिफेंस के सामने वह कोशिशें नाकाम हो रही है

18:16 (IST)

भारतीय स्ट्राइकर लगातार अटैक कर रहे हैं 

18:14 (IST)

भारत की कोशिश है कि बांग्लादेश को गेंद से दूर रखा जाए 

18:10 (IST)

भारत लगातार बॉल पॉजेशन में है और बांग्लादेश को मौके नहीं मिल पा रहे हैं

18:08 (IST)

भारत एक बार फिर से सफल नहीं हो पाया, भारत लगातार पेनल्टी गोल करने में सफल नहीं हो पा रहा है जबकि उसे इतने मौके मिल रहे हैं

18:07 (IST)

पेन्लटी कार्नर में गेंद डिफेंडर को गेद लगने की वजह से री पेनल्टी मिला

18:06 (IST)

आकाशदीप को दिए गए पुश की वजह से बारत को एक और पेनल्टी कार्नर मिला

18:05 (IST)

भारत को एक और पेनल्टी का मिला लेकिन गोल नहीं कर पाए

18:02 (IST)

दूसरे हाफ की शुरुआत हुई है

17:57 (IST)

17:53 (IST)

पहले हाफ के बाद भारत 5-0 से आगे है, दूसरे क्वार्टर में भारत की तरफ से एक ही गोल हुआ है 

17:52 (IST)

पहला हाफ खत्म हो चुका है 

17:50 (IST)

भारत की और से हरमनप्रीत कौर ने पेनल्टी शॉट खेला और भारत का पांचवां गोल

पहले मैच में जापान के खिलाफ एकतरफा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम शुक्रवार को हीरो हॉकी एशिया कप में मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. कप्तान मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने विजयी क्रम को किसी भी हालत में जारी रखना चाहेगी.

जापान ने शुरुआती मिनटों में कुछ प्रतिस्पर्धा दिखाई थी, लेकिन इसके बाद भारत ने अपना दबदबा दिखाया और जापान को मैच में फिर कभी भी अपने बराबर नहीं आने दिया.


भारतीय टीम शुक्रवार को भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने के प्रयास में होगी और जीत हासिल करते हुए आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करेगी. टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, 'एक कोच के तौर पर मुझे आलोचनात्मक रहना होता है इसलिए मैं कहूंगा कि हम पिछले मैच में जिस तरह से खेले थे उससे मैं सौ फीसदी खुश नहीं हूं.

मेरा मानना है कि हम और बेहतर कर सकते थे. वह हमारा पहला मैच था और अब टीम शुरुआती मुसीबतों से आगे निकल चुकी है. हमें अब अपने प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान देना है."

बांग्लादेश को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 7-0 से हार का सामना करना पड़ा था. उसका मनोबल जाहिर तौर पर कमजोर होगा और ऐसे में भारत को सावधानी से खेलते हुए मौकों को भुनाना होगा