view all

इंडिया ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे शरत कमल

जापानी खिलाड़ी युतो मुरामात्सु को 11-8 11-7 11-4 14-16 11-5 से हराया

Bhasha

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने संयम और जज्बे का अच्छा नमूना पेश करके जापान के युतो मुरामात्सु को हराकर आईटीटीएफ विश्व टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

भारत के अन्य खिलाड़ियों को हालांकि हार का सामना करना पड़ा और अब शरत खिताब की दौड़ में बने अकेले भारतीय हैं. विश्व में 62वें नंबर के शरत पहली बार विश्व में 24वें नंबर के मुरामात्सु का सामना कर रहे थे लेकिन उन्होंने सतर्कता और आक्रामकता का अच्छा नमूना दिखाया और आखिर में जापानी खिलाड़ी को 11-8 11-7 11-4 14-16 11-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.


शरत कल क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के पाल ड्रिंकल से भिड़ेंगे. शरत को छोड़कर भारत के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सानिल शेट्टी प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से अधिक रैंकिंग के राबर्ट गाडरेस के हाथों 2-4 से हार गये जबकि जी साथियान को अपने पहले ही मुकाबले में तो हरमीत देसाई और अर्चना कामत को प्रीक्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर मुख्य दौर में पहुंचे साथियान को पहले ही मुकाबले में जापान के मासाताका मोरीजोनो ने 11-9, 12-10, 7-11, 8-11,8-11, 12-10, 11-0 से पराजित किया. दूसरी तरफ देसाई को प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी निवा के हाथों 16-14, 6-11, 7-11,4-11, 9-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

महिला वर्ग में युवा पैडलर अर्चना ने पहले दौर का मुकाबला जीतकर कुछ आस जगाई, लेकिन अंतिम 16 में उन्हें हार मिली. अर्चना ने पहले दौर में हमवतन अंकिता मुखर्जी को 4-2, 9-11, 12-10, 9-11, 11-7, 12-10, 12-10  से पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जहां इस भारतीय खिलाड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में जापान की सुकुरा मोरी से 4-2, 11-3, 13-11, 5-11, 11-4, 10-12, 11-4 से हार का सामना करना पड़ा.