view all

इंडिया ओपन बैडमिंटन 2018 : आकर्षी, गुलशन, श्रेयांस और रिया सिंगल्स के मुख्य दौर में पहुंचे

डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के मुख्य दौर में जगह बनाने में भी सफल रहे काफी भारतीय

FP Staff

तुर्की इंटरनेशनल जूनियर ओपन चैंपियन कार्तिकेय गुलशन कुमार, श्रेयांस जायसवाल, जूनियर नेशनल चैंपियन आकर्षी कश्यप और रिया मुखर्जी ने मंगलवार को अपने-अपने क्वालिफायर मैच जीतते हुए इंडिया ओपन बैडमिंटन -2018 के सिंगल्स वर्ग के मुख्य दौर में जगह बना ली है.

जायसवाल ने अभिषेक येलेगार को 21-10, 22-20 से हराया, जबकि गुलशन ने बोधित जोशी को 21-19, 15-21,, 21-18 से मात दी. इसी तरह आकर्षी ने वरुशाली गुमादी को 21-17, 18-21, 21-15 से हराया. रिया ने ईरा शर्मा को 21-11, 21-15 से पराजित किया.


इस बीच, 10 भारतीय डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के मुख्य दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं. मुख्य दौर में पहुंचने वालों में पुरुष डबल्स जोड़ीदारों में तुषार शर्मा-चंद्रभूषण त्रिपाठी, कृष्णा प्रसाद-धु्रव कपिला, फ्रांसिस अल्विन-के. नंदगोपाल, रोहन कपूर-शिवम शर्मा शामिल हैं.

इसी तरह रिया गज्जर-शेनान क्रिस्टीयन, रुतापर्णा पांडा-मिथुला यूके, राजू मोहम्मद रेहान-अनीस कोसवार, सिद्धार्थ-जागृति नेशियर, शिवम शर्मा-पूर्विशा एस राम, विग्नेश देवालकर-हरिका वेलुदुथी ने मिक्स्ड डबल्स के मुख्य दौर में जगह बनाई है.