view all

इंडिया ओपन बैडमिंटन: सिंधु, सायना ने जीता पहला राउंड

साई प्रणीत और समीर वर्मा अपने मैच जीतकर दूसरे राउंड में पहुंचे

Shailesh Chaturvedi

भारतीय शटलर पीवी सिंधु और सायना नेहवाल ने इंडिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे राउंड मे जगह बना ली. दिल्ली में खेले जा रहे सुपर सीरीज टूर्नामेंट में सायना ने ली चिया सिन को 21-10, 21-17 से हराया. सिंधु ने साथी भारतीय खिलाड़ी अरुंधति पंतावने को 21-17, 21-6 से मात दी.

छठी सीड सायना को अब थाइलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से खेलना है, जबकि सिंधु का मुकाबला जापान का साएना कावाकामी से होगा. दुनिया में आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना को चीनी ताइपे की खिलाड़ी के खिलाफ ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. मुकाबला 35 मिनट में खत्म हो गया. ताइपे की खिलाड़ी ने अपने डबल्स के अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया.


पहले गेम में एक समय मुकाबला 11-7 की बराबरी पर था. इसके बाद सायना ने कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने पहले 15-8 की बढ़त ली और फिर 21-10 से गेम जीत लिया. दूसरे गेम में चीनी ताइपे की खिलाड़ी 5-1 से बढ़त लेने में कामयाब रहीं. आखिर सायना 7-7 से बराबरी पर आईं. फिर स्कोर 10-9 हुआ. लेकिन इसके बाद सायना ने बढ़त बनाए रखी और गेम 21-17 से जीत लिया.

दूसरी तरफ सिंधु की शुरुआत कमजोर रही. पहले गेम में 4-1 की बढ़त गंवाई. पंतावने दुनिया में 152वें नंबर की खिलाड़ी हैं. ऐसे में उम्मीद नहीं थी कि वो सिंधु को परेशान कर पाएंगी. यहां तक कि एक समय स्कोर 17-17 से बराबर था, जहां से चार अंक लगातार लेते हुए सिंधु जीत गईं.

दूसरे गेम में सिंधु ने बेहतर खेल दिखाया. यहां समझ में आया कि उन्हें टॉप खिलाड़ियों में क्यों गिना जाता है. उन्होंने तेजी से 14-3 से बढ़त ली. 30 मिनट चले मैच में सिंधु ने गेम 21-6 से जीतकर अगले राउंड में जगह बना ली.

बुधवार की सुबह खेले गए मुकाबलों में साई प्रणीत ने जापान के केंता निशिमोतो को 16-21, 21-12, 21-19 से हराया. समीर वर्मा सीधे गेम में दक्षिण कोरिया के सोन वान हो से 21-17, 21-10 से जीत गए. महिला डबल्स में प्राजक्ता सावंत और अपर्णा बालन मुकाबला हार गए. भारत को एक झटका तब लगा था कि जब डबल्स के टॉप खिलाड़ी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा मिक्स्ड डबल्स के क्वालिफायर में मंगलवार को हार गए थे. हालांकि महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी ने बुधवार को पहले राउंड मे जीत दर्ज की. इन दोनों ने इंग्लैंड की गैब्रिएल एडकॉक और जेसिका पुग को 33 मिनट में 21-16, 21-16 से हराया.

इसी वर्ग में कुहू गर्ग और निंगशी हजारिका की भारतीय जोड़ी को इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और साराह वॉल्कर की जोड़ी ने 21-19, 21-16 से मात दी. महिमा अग्रवाल और मनीषा.के की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा.