view all

महिला एशिया कप हॉकी : शुरुआती मैच में भारत का सामना सिंगापुर से

28 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में आठ टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी

Bhasha

भारतीय टीम 28 अक्टूबर से जापान के काकामिगाहारा सिटी में होने वाले महिला एशिया कप हॉकी के शुरूआती मैच में सिंगापुर से भिड़ेगी. भारत समेत शीर्ष आठ एशियाई महिला टीमें इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ेंगी, जो हॉकी विश्व कप 2018 के क्वालीफायर के रूप में भी काम करेगा.

चीन, भारत, कजाखस्तान, कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और मौजूदा खिताबधारी जापान इस टूर्नामेंट में अपनी श्रेष्ठता साबित करने उतरेंगे जो पांच नवंबर को यहां समाप्त होगा. भारतीय टीम को पूल-ए में चीन, मलेशिया और सिंगापुर के साथ रखा गया है. पूल ए में चीन का सामना मलेशिया से, भारत की भिड़ंत सिंगापुर से, कोरिया का सामना थाईलैंड से और मेजबान देश जापान की भिड़ंत कजाखस्तान से होगी.


2016 ओलंपिक और 2017 हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की शानदार उपलब्धि के बाद भारतीय महिला टीम थोड़ी निराश थी और अब टीम अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए बेताब होगी.

नए मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी होगा. हरेंद्र ने कहा, हमने अपने खेल में कई छोटे बदलाव और सुधार किए हैं, ताकि हम खेल में कोई गलतियां न करें. हमारा लक्ष्य एशिया कप जीतना होगा जिससे हम अगले साल विश्व कप के लिए क्वालिफाइ कर सकें.'

भारतीय टीम : गोलकीपर: सविता (उपकप्तान), रजनी एतिमार्पु. डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लकड़ा, सुशीला चानू, सुमन देवी थोकाम, गुरजीत कौर. मिडफील्डर : निक्की प्रधान, नमिता टोप्पो, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल. फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, सोनिका, नवनीत कौर, नवजोत कौर.