view all

ICC Test Bowler Rankings : मोहम्मद अब्बास ने लगाई 11 पायदान की छलांग, तीसरे स्थान पर पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का मिला अब्बास तो तोहफा, 14वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं

FP Staff

अबू धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 373 रनों से मात दी. इस जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने. इस जीत में अब्‍बास ने दस विकेट का योगदान दिया. अब्‍बास ने पहली पारी में ने पांच और दूसरी पारी में भी पांच विकेट का प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि दो मैचों की सीरीज में इस गेंदबाज ने 10.58 के औसत से 17 शिकार किए, जो कि पाकिस्‍तान के टेस्‍ट इतिहास में एक सीरीज में 15 या फिर उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सर्वश्रेष्‍ठ औसत है. मोहम्मद अब्बास को इसका लाभ मिला जब रविवार को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में 11 पायदान की सुधार के साथ वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में वह 14वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, रैंकिंग में उनसे आगे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा हैं. अब्बास ने 10 टेस्ट में 59 विकेट लिए और सबसे कम मैचों में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं. दिग्गज वकार यूनिस और शब्बीर अहमद ने भी 10 मैचों में 50 विकेट लिए हैं. इस मामले में पहले स्थान पर यासिर शाह हैं जिन्होंने नौ मैच में 50 विकेट लिए हैं.